Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 12 समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) के फेरों में इजाफा किया है। रेलवे के अनुसार, इस महीने के आखिरी तक चलाई जाने वाली इन ट्रेनों से संबंधित मार्गों में रहने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को समाप्त करने में सहायता मिलेगी। ये रेलगाड़ियां हरिद्वार से साबरमति, दिल्ली कैंट से भावनगर, हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से इंदौर, काठगोदाम से मुंबई आदि रास्तों पर चलाई जाएगी।
ये भी पढे़ंः Kedarnath का ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा होगा!
सिर्फ यही नहीं इंडियन रेलवे ने अमरनाथ यात्रा को देखते हुए 3 जुलाई से जम्मू के लिए मौजूदा ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही रेलवे ने नई ट्रेनें चलाने का भी ऐलान कर दिया है। रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से चलने वाली दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) के फेरे को बढ़ा दिए गए हैं। इन गाड़ियों में ट्रेन संख्या 04075-04076 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल (Reserved Festival Special) ट्रेन के कुल 18 फेरे बढ़ाए गए हैं।
सूत्रों ने आगे जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 04075-04076 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली 3 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हफ्ते में दो बार हर बुधवार और रविवार को तो वहीं कटरा रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार और सोमवार को चलेगी। नई दिल्ली से तीन जुलाई को एक नई ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटरा से चार जुलाई को रवाना होगी।
ये भी पढे़ंः लोनावाला में मौत का सैलाब..एक-एक कर बह गया पूरा परिवार
यूनिर्वाता की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली से 3 जुलाई को वैष्णो देवी के लिए चलने वाली नई ट्रेन दोनों तरफ से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। बता दें कि सफदरजंग और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल 30 जुलाई तक चलती रहेगी।