सरस्वती विद्या मंदिर में ‘टैलेंट हंट’ का भव्य आयोजन

एजुकेशन

तरुण शर्मा, जगाधरी-यमुनानगर: प्रतिभा मतलब नई कल्पना, नया उत्साह, नयी खोज, नयी स्फूर्ति..जो बच्चों में कूट-कूट कर भरी रहती है। इसी प्रतिभा को निखारने के लिए जगाधरी-यमुनानगर के सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय “प्रतिभा खोज प्रतियोगिता”( टैलेंट हंट) का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: Maa Vaishno देवी का वो ‘रहस्य’ जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभाओं और उनके आंतरिक गुणों को बढ़ावा देने और उनके व्यक्तित्व को संवारने के लिए आयोजित किया गया ।जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को प्रकट करते हुए अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

ये भी पढ़ें: KOTA जंक्शन..बच्चों के बनते-बिगड़ते सपनों का सच!

कार्यक्रम का शुभारंभ  मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने एकल नृत्य ,सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन, वाद्ययंत्र बजाना, मोनो एक्टिंग अलग-अलग वर्गीकृत प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अध्यापिका एकता द्वारा मंच का संचालन किया गया। अध्यापिका मोनिका सेठी, प्रीति गर्ग व अध्यापक विकास गुप्ता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

सर्वप्रथम कक्षा छठी की छात्रा टिंकल ने ‘घूम घूम देखूंगी हरियाणा’ गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । छात्र अनीष ने ‘खई के पान बनारस वाला’ गीत पर नृत्य करके सभी को बनारस की याद दिलाई।  छात्रा एकता और अमीषा द्वारा ‘हम इंडिया वाले’ और’ देश रंगीला’ गीतों पर नृत्य कर सभी के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत किया । कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जो इस प्रकार हैं :- कनिष्ठ वर्ग से एकल नृत्य में राहुल प्रथम, नित्यजीत द्वितीय व चारवी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग से मुस्कान प्रथम, नीतीश द्वितीय व वैशाली तृतीय स्थान पर रहे। सामूहिक नृत्य में ज्योति ,जानवी व ऋषि के समूह ने प्रथम , खुशपाल, हर्षित व लक्ष्य मोहन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग से एकल गायन में रानी प्रथम व कबीर द्वितीय, वरिष्ठ वर्ग से तान्या ने प्रथम व रिदम द्वितीय स्थान प्राप्त किया किया किया वाद्य यंत्र में तरनजीत ,मोनो एक्टिंग में वरुन व सामूहिक गायन में भावना ,निकुंज ,भूमि प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत अध्यापिका श्रीमती निशा व कुमारी मीना शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय उपप्रधानाचार्या श्रीमती नीरू शर्मा जी  ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभा को ईश्वर प्रदत्त माना जाता हैं । एक प्रतिभा संपन्न व्यक्ति की कई सारी विशेषताएं उन्हें एक साधारण इन्सान से पृथक करती हैं । उच्च स्तरीय बौद्धिक क्षमता, रचनात्मक उत्पादकता, शैलियों  में वह सभी से स्वयं को हर बार सर्वश्रेष्ठ साबित करता है। मौलिकता उसकी प्रथम विशेषता होती है. जीनियस  बनने में उन्हें कुछ गुण जन्मजात तथा कुछ वातावरण से मिलते हैं तब जाकर वह प्रतिभावान बनता है । इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा को दिखाने, उन्हें संवारने और अपनी झिझक छोड़कर अपनी क्षमता दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi