Punjab News: मुफ्त राशन कार्ड धारकों को मान सरकार (Mann Sarkar) का बड़ा तोहफा दिए है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लुधियाना जिले में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) से जुड़े 60 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) तक फ्री अनाज पहुंचने का काम पूरा कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का बड़ा बयान..कहा पंजाब में विकास की बयार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में लुधियाना जिले के कुल 413328 लाभपात्र परिवारों के 1611979 सदस्य जनवरी से मार्च 2024 तक के 3 महीनों के लिए फ्री गेहूं योजना (Free Wheat Scheme) का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यहां बताना अनिवार्य होगा कि योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को मौजूदा समय में फ्री गेहूं योजना का लाभ प्राप्त करने के साथ ही आटे की थैलियां जारी करने का विकल्प भी दिया गया है।
विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा हर घर तक अनाज (Grain) पहुंचने के लिए 31 मार्च तक का लक्ष्य रखा गया है।
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में पंजाब भर की अनाज मंडियों में गेहूं फसल का सीजन (Crop Season) शुरू होने के कारण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमों द्वारा जिले से संबंधित 1800 के करीब डिपो होल्डरों के मार्फत प्रत्येक लाभ पात्र तक गेहूं का लाभ पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
जिससे सरकार द्वारा चलाई गई बहुमूल्य योजना से कोई भी परिवार वंचित ना रह सके। यहां इस बात का जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि योजना के मुताबिक राशन कार्ड (Ration Card) में दर्ज प्रत्येक सदस्य को प्रति महीना 5 किलो ग्राम के हिसाब से जनवरी से लेकर मार्च तक के 3 महीनो के लिए 15 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति के हिसाब से दी जा रही है।