फोन से Contact लिस्ट गायब..तुरंत करें ये काम

बिजनेस

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

TECH TIPS: अगर आप एंड्रॉयड फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो ये ख़बर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.क्योंकि गूगल ने एंड्रॉइड के लिए हाल ही में कॉन्टेक्ट सिंक फीचर को लेकर एक नया बदलाव किया है। अगर आपको भी आपके एंड्रॉइड डिवाइस में कॉन्टेक्ट्स को लेकर सेटिंग में कुछ बदलाव दिखा है तो इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि गूगल का नया अपडेट है।

ये भी पढ़ें: Health Tips: कमर दर्द से परेशान..इन बातों पर दें ध्यान

pic-सोशल मीडिया

गूगल के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स कॉन्टेक्ट सिंक को लेकर कुछ नई परेशानियों से गुजर सकते हैं। अगर यूजर गूगल कॉन्टेक्ट्स में सिंक ऑप्शन को टर्न ऑफ कर लेता है तो पहले सिंक किए हुए सारे कॉन्टेक्ट्स को एंड्रॉइड डिवाइस से खोज सकता है।

ये भी पढ़ें: जून में 12 दिन नोट बदलने बैंक मत चले जाना

अगर आपने भी कॉन्टैक्ट सिंक ऑप्शन को ऑफ करने की वजह से अपने कुछ कॉन्टैक्ट्स खो दिए हैं तो उन्हें रिकवर किया जा सकता है। खोए हुए संपर्कों को वापस पाने के लिए, संपर्क सिंक सेटिंग को सक्षम करना आवश्यक होगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको Setting के Option पर आना होगा। इसके बाद Passwords and Accounts पर क्लिक करके आपको Google Account सेलेक्ट करना है। यहां कॉन्टैक्ट्स के लिए टॉगल इनेबल करना होगा।