खुशखबरी..दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Vande Bharat Train:
दिल्ली से बनारस जाने वालों यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली से वाराणसी (Delhi to Varanasi) के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने टाइम टेबल से जुड़ी डिटेल दी है। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) दोपहर 3 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनारस (Banaras) के लिए रवाना होगी। यह वाराणसी से नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस के चेयर कार का किराया 1750 रुपये है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः प्रयागराज-लखनऊ होकर गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ट्रेन में वेटिंग का झंझट होगा ख़त्म..जानिए रेलवे का मास्टर प्लान

जानिए कब शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन

आपको बता दें कि नई दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के वाराणसी पहुंचने का समय रात 11 बजे का है। नई दिल्ली से वाराणसी (New Delhi to Varanasi) के बीच वंदे भारत ट्रेन इसी साल शुरू हो सकती है। देश की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत नई दिल्ली से वाराणसी के बीच ही हुई थी। लेकिन अभी तक इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक तारीख नहीं तय की गई है। भारतीय रेलवे के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन दोपहर 3 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए रवाना होगी। शाम 07 बजकर 30 मिनट पर कानपुर और रात 09 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज पहुंचने का ट्रेन का समय रहेगा।

काशी से अयोध्या आस्था सर्किट पर भी मंथन

इसके अलावा काशी से अयोध्या आस्था सर्किट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने की योजना है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस ट्रेन के रूट को लेकर मंथन जारी है। प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन (Varanasi Junction) से दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रस्थान करेगी। बता दें कि जंघई प्रयागराज के रास्ते अयोध्या फिर लखनऊ पहुंचेगी। सुल्तानपुर अथवा प्रतापगढ़ स्टेशन पर इसका ठहराव दिया जा सकता है। यह ट्रेन लखनऊ से पुनः सुबह 6 बजे चलाई जा सकती है। करीब साढ़े पांच घंटे के अंदर वाराणसी से लखनऊ पहुंचने का लक्ष्य रखा जाएगा।

नई दिल्‍ली से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी से नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) के चेयर कार का किराया 1750 रुपये है। इसमें बेस फेयर 1288 रुपये, कैटरिंग चार्ज 308 रुपये, टैक्स 69 रुपये, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये और सुपर फास्‍ट चार्ज 45 रुपये शामिल है। अगर आप ट्रेन में भोजन नहीं करना चाहते हैं तो आपको कैटरिंग (Catering) चार्ज नहीं देने होंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi