‘एक्सप्रेसवे’ पर जाम के झाम से मुक्ति को लेकर गुड न्यूज़

दिल्ली NCR

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं और आपको रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है तो ये ख़बर आपके लिए हैं।
चिल्ला बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर (Chilla Border to Mahamaya Flyover) के बीच पीक आवर में लगने वाले जाम (Noida traffic jam) को खत्म करने के लिए नोएडा अथॉरिटी, एजेंसी से सर्वे करवा रही है। एजेंसी तीन प्लान बना रही है। इनमें से जिस प्लान को अथॉरिटी अधिकारी मंजूरी देंगे, उस पर आगे काम होगा। पहला प्लान फुटपाथ की ओर बढ़ाकर पूरी सड़क चौड़ा करने का है। वहीं दूसरा प्लान सड़क पर जिन प्वाइंट पर ट्रैफिक फंसता है उनको चिह्नित कर उन जगहों पर सड़क चौड़ा करने का है। तीसरा प्लान बीच के डिवाइडर को पतला कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का है। एजेंसी इन तीनों प्लान पर रिपोर्ट तैयार कर रही है।
एक्सप्रेसवे का विकल्प तलाशने के लिए एजेंसी चयन का इंतजार
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए नोएडा अथॉरिटी विकल्प तलाशने की तैयारी में है। प्लान बनाने के लिए अथॉरिटी ने एजेंसी चयन को पिछले दिनों आरएफपी जारी की थी। इसमें 3 एजेंसियां आई हैं। सबसे कम लागत में काम करने के लिए राइट्स तैयार है। लेकिन इसके चयन की मंजूरी अभी नहीं हुई है। इस लिहाज से प्रॉजेक्ट में एजेंसी चयन का अभी अथॉरिटी को इंतजार है।