पर्थला फ्लाईओवर को लेकर गुड न्यूज़..इस महीने से खुल जाएगा

दिल्ली NCR

नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच का सफर बहुत ही जल्द आसान होने जा रहा है. सीधे शब्दों में कहा जाए, तो न जाम और न ही कोई सिग्नल, आप सीधे अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. खबरों के मुताबिक अप्रैल 2023 से गाड़ियां सीधे फर्राटा भरने लगेंगी।इसके बन जाने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद(Ghaziabad), हापुड़, बुलंदशहर जाना होगा और भी आरामदायक हो जाएगा। पर्थला फ्लाईओवर (Parthala Flyover) को नोएडा का सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) भी कहा जा रहा है।

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक पिलर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। नोएडा अथॉरिटी(Noida Authority) के अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके निर्माण के बाद नोएडा सेक्टर- 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 के अलावा नोएडा एक्सटेंशन और गाजियाबाद वासियों को यातायात में राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *