गुड न्यूज़..Noida से 4 धाम यात्रा के लिए उड़ेगा हेलीकॉप्टर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और चार धाम यात्रा की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन टाइम नहीं मिल पा रहा है। तो फिक्र मत कीजिए..क्योंकि बहुत जल्द आपको भी हेलीकॉप्टर से चार धाम की यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मसूरी,मनाली और भी कई पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए आप समय का बचाव करते हुए हेलीकॉप्टर से जा सकते है।

ये भी पढ़ें: विश्वप्रसिद्ध मंदिर जहां श्रीकृष्ण के चरण आज भी मौजूद हैं..

नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हेलीपोर्ट को लेकर जल्द टेंडर निकाला जाना है। जो भी कंपनी बिड जीतेगी उसे इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी जाएगी। उम्मीद है कि साल के अंत तक निर्माण पूरा होते ही हेलीकॉप्टर की सेवा यहां रहने वाले लोगों को मिलने लगेगी।

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर में ड्रेस कोड.. ये कपड़े पहने तो एंट्री बैन!

सेक्टर 151 ए में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की भी योजना पर कदम बढ़ा दिए गए हैं। प्रस्तावित हैलीपोर्ट के निर्माण में 43.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका डिजाइन बेल 412 (12 सीटर) के अनुसार तैयार किया गया है. हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 के पार्किंग एप्रान की सुविधा होगी. इस हेलीपोर्ट में वीवीआईपी या आपातकाल के समय 26 सिटर एमआई 172 भी उतारा जा सकेगा.

हेलीकॉप्टर सेवा के लिए जिन तीर्थ स्थली को शामिल किया है उनमें नोएडा से मथुरा, यमुनोत्री, हरिद्वार, बदरीनाथ, केदार नाथ, गंगोत्री , जोशी मठ, उत्तर काशी, अयोध्या शामिल है। इन सभी को हेलीकाप्टर सेवा से जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा आगरा, मसूरी , पंतनगर, नैनीताल, श्री नगर, गोचर, अलमोड़ा, न्यू टिहरी, शिमला, जयपुर, चंडीगढ़, ओली, रामपुर, मंडी, अजमेर, मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी को शामिल किया गया जहां टूरिस्ट वीकेंड या छुट्टी मनाने आराम से का सकेंगे।

इन शहरों तक होगा हवाई सफर

100 से 200 किमी में मथुरा आगरा

200 से 300 किमी में मसूरी , यमुनोत्री, पंत नगर, नैनीताल, उत्तर काशी , श्री नगर, गोचर, अल मोड़ा, न्यू टिहरी, शिमला, हरिद्वार जयपुर, चंडीगढ़, ओली

300 से 400 किमी बदरीनाथ, केदार नाथ, गंगोत्री , जोशी मठ, रामपुर, मंडी, अजमेर

400 से 500 किमी मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी, अयोध्या

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi