Mahagun Mywoods के रेजिडेंट्स का जोरदार प्रदर्शन
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी महागुन मायवुड (Mahagun Mywoods) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महागुन बिल्डर की मनमानी और फ्लैट पजेशन में हो रहे विलंब से नाराज सैकड़ों होम बायर्स ने ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन महागुन मायवुड (Mahagun Mywoods) के फेस-3 प्रोजेक्ट में फ्लैट का पजेशन न मिलने और बिल्डर द्वारा किए जा रहे वादाखिलाफी के खिलाफ हुआ। होम बायर्स (Home Buyers) ने पोस्टर्स और माइक लेकर सड़क पर आए और अपनी नाराजगी जाहिर की।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में सावन माह के उपलक्ष्य में पार्थिव शिवलिंग पूजा का किया आयोजन
फ्लैट न मिलने पर बायर्स का प्रदर्शन
महागुन मायवुड के फेस-3 में पजेशन न मिलने और काफी समय से फ्लैट मिलने का इंतजार कर रहे बायर्स का गुस्सा प्रदर्शन में बदल गया। सैकड़ों की संख्या में बायर्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों पर आए और महागुन बिल्डर के खिलाफ नारेबारी करने लगे। फ्लैट बायर्स का कहना है कि कई सालों पहले उन्होंने फ्लैट बुकिंग के लिए पैसे जमा किया था लेकिन अभी तक उनको फ्लैट नहीं मिला है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि बिल्डर की मनमानी और सरकार और प्रशासन की अनदेखी की वजह से उनकी समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रदर्शन के दौरान लगाए यह नारे
प्रदर्शन के दौरान बायर्स ने हाथों में पोस्टर्स लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। बायर्स के पोस्टर्स पर न भरोसा काम का, न महागुन के नाम का,योगी सरकार जवाब दो, ‘ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जवाब दो, यूपी रेरा जवाब दो, बदनाम नहीं हमें नाम चाहिए, फेस-3 का काम चाहिए, और Mahagun अब होश में आओ जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किए। बायर्स ने आरोप लगाया कि महागुन बिल्डर ने केवल झूठे वादे किए हैं और अब तक उनके फ्लैट का काम पूरा नहीं किया गया है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: सोसायटी में कुत्तों ने कार मालिक को दे दिया डेढ़ लाख का झटका
2013 में लॉन्च हुआ था प्रोजेक्ट, अभी तक नहीं मिला पजेशन
प्रदर्शन में शामिल रंजीत सिंह, पुलीन, निशांत, अशोक, अमित कुमार शाह, प्रीती, अमित, राशि, भावना, मुकेश, अनिल और राजीव समेत सैकड़ों बायर्स के मुताबिक महागुन मायवुड का फेस 3 प्रोजेक्ट 2013 में लॉन्च किया गया था और अब तक उन्हें फ्लैट का पजेशन नहीं मिला है। फ्लैट बायर्स का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार, प्रशासन और यूपी रेरा के सामने अपनी परेशानी रखी हैं, लेकिन कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। फ्लैट बायर्स का आरोप है कि विंग 8 के टावर्स की रजिस्ट्री भी अब तक नहीं हुई है, जिससे उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं।
बात न सुनी गई तो होगा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन
बायर्स ने कहा कि वे अपनी शिकायत हर मुमकिन जगह तक पहुंचा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई समाधान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार से उन्हें उम्मीद थी कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। इसके साथ ही फ्लैट बायर्स ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने विरोध प्रदर्शन को और भी बड़े स्तर पर ले जाएंगे।