लालकुआँ के रास्ते Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़

गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR

Ghaziabad News : लालकुआँ के रास्ते से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफ़र करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट (Entry & Exit) के लिए लोगों का लंबे समय से इंतजार अब पूरा हो गया है। सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह (General Dr. VK Singh) के प्रयास से असंभव सा लगने वाला काम संभव हो गया है।

ये भी पढ़ेंः दिल्‍ली के पास बसने जा रहा NCR का नया शहर..निवेश के साथ नौकरी का मौका

Pic Social Media

इससे गाजियाबाद (Ghaziabad) के साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करने वाले लोगों में खुशी है। बता दें कि काफी समय से गाजियाबाद के लोग मांग कर रहे थे कि दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे पर लालकुआं के पास एंट्री, एग्जिट (Entry & Exit) की व्यवस्था की जाए। एंट्री एग्जिट नहीं होने के कारण गाजियाबाद के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जानिए पूरा मामला

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री एग्जिट (Entry & Exit) नहीं होने के कारण लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ता था, जो सभी के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी। इस समस्या के समाधान के लिए जनरल वीके सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात की और लालकुआं के पास एंट्री एग्जिट कार्य को मंजूरी दिलाई। दो महीने के बाद एंट्री, एग्जिट का कार्य पूरा हो जाने से लोगों की बहुत बड़ी समस्या हल हो गई है। लालकुआं रेलवे ओवर ब्रिज पर गाजियाबाद के सांसद डॉ. वीके सिंह ने इस कार्य का शुभारंभ किया। इससे गाजियाबाद के लोगों में खुशी का माहौल है। इस समस्या को हल करने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने जनरल वीके सिंह को का आभार व्यक्त किया है।

सांसद ने किया शुभारंभ

सांसद वीके सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या के समाधान के लिए हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। जब से यह समस्या के बारे में हमें ज्ञात हुआ है तभी से हम इस दिशा में कार्य शुरू कर दिए। अब इस कार्य का शुभारंभ हुआ है और जल्दी यहां से एंट्री और एग्जिट का लाभ मिलने लगेगा। एंट्री-एग्जिट (Entry & Exit) न होने के कारण क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जो सभी के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी। अब इसका समाधान कर दिया गया है।