Noida और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
Noida-Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को सुगम बनाने वाला भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह 5.5 किलोमीटर लंबा, छह लेन का एलिवेटेड रोड दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इस परियोजना की लागत 608.81 करोड़ रुपये है, और यह सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-2 के नाले तक फैली हुई है।

आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के निर्माण के दौरान इसके नीचे की 4.6 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसका असर भंगेल बाजार के कारोबार पर पड़ा। स्थानीय व्यापारियों और बाजार एसोसिएशन ने कई बार प्रदर्शन कर नोएडा प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा था। अब इस सड़क का पुनर्निर्माण शुरू हो चुका है, जिसे तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। यह खर्च एलिवेटेड रोड के निर्माण समझौते में शामिल है। इस सड़क के बनने से सलारपुर, भंगेल, अगाहपुर और आसपास के गांवों में जाने वाले वाहन नीचे की सड़क का उपयोग कर सकेंगे, जबकि लंबी दूरी के यात्री एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा के सैकड़ों लोगों को मिलेगी नौकरी, यहां लगेगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
सेक्टर-49-107 चौराहे पर बनेंगे लूप
भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) की उपयोगिता को और बढ़ाने के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाने की योजना है। सेक्टर-37 से सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए हनुमान मूर्ति के पास एक लूप उतरेगा। इसी तरह, सेवन एक्स से फेज-2 और सूरजपुर की ओर जाने वालों के लिए एक लूप चढ़ेगा। दूसरी ओर, सेक्टर-107 की दिशा में चढ़ने और उतरने के लिए लूप बनाए जाएंगे। इन लूपों के निर्माण के लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये है।
तीन साल की देरी के बाद पूरा हुआ निर्माण
यह महत्वाकांक्षी परियोजना अपनी मूल समयसीमा से करीब तीन साल पीछे चल रही थी। जून 2020 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआती डेडलाइन दिसंबर 2022 थी, जिसे बाद में कई बार बढ़ाया गया। दो इमारतों के कारण 90 मीटर के हिस्से में डिजाइन में बदलाव करना पड़ा, जिसके लिए आईआईटी रुड़की से मंजूरी ली गई। अब रोड का मुख्य ढांचा तैयार है, और प्रत्येक कर्व पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कवरिंग शीट भी लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के 10 लाख लोगों को जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर
भंगेल एलिवेटेड रोड की खासियत
भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) नोएडा के सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-2 के नाले तक 4.5 किलोमीटर लंबा है और छह लेन वाला है। यह रोड भंगेल, सलारपुर, बरौला और छलेरा जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की समस्या को खत्म करेगा। निर्माण में कुल 608.81 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अप्रैल 2025 तक लूप निर्माण सहित बचे हुए कार्य पूरे होने की उम्मीद है। यह रोड नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा को तेज और सुगम बनाएगा, जिससे रोजाना लाखों यात्रियों को लाभ होगा।

