Punjab के राम भक्तों के लिए अच्छी ख़बर..जालंधर से अयोध्या गईं 2 बसें

पंजाब

Punjab News: पंजाब के राम भक्तों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस भव्य आयोजन को लेकर शायद ही कोई ऐसा होगा जो खुशी नहीं मना रहा होगा। अयोध्या में श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जालंधर (Jalandhar) ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं खास कर बुजुर्गों तथा अति विशिष्ठ लोगों के लिए बनाई गई विशेष प्रकार की बसें जालंधर में बनकर तैयार हैं, जो अयोध्या पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में बसों से सफ़र करने वाले..ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए

Pic Social media

श्रद्धालुओं के लिए दो अलग-अलग तरह की बसें

इसे बनाने वाले स्टाफ में से एक लोग ने कहा कि दिन कम थे और काम काफी ज्यादा, जिसके लिए उन्होंने तथा उनके स्टाफ ने दिन-रात काम करके ये बसें बनाई हैं। पहले चरण में दो बसें बनाई गई है, जिनमें से एक दोनों तरफ से खुली बस है, तो वहीं दूसरी सामान्य बसों की तरह बंद है। दोनों तरफ से खुली बस का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि राम लल्ला के मंदिर के आसपास भ्रमण के दौरान श्रद्धालुजन मंदिर के चारों तरफ से आलौकिक दृश्य को अपने दिलोदिमाग में कैद कर सकें। जबकि पूरी तरह से बंद बसों का प्रयोग राम लल्ला के वस्त्र तथा अन्य सामान लाने ले जाने तथा अति विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

बैटरी से चलेगी बसें

तैयार की गई दोनों बसों की खासियत यह है कि ये बसें पूरी तरह इलैक्ट्रिक हैं और बैटरी से चलेंगी। दोनों में लीथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। यह बस एक बार चार्ज होने पर बस 6 से 8 घंटे तक चल पाएगी और 4 से 5 घंटे में फिर से फुल्ल चार्ज हो जाएगी। यह बस पूरी तरह से स्वदेशी है। एक पुर्जा तक बाहर से नहीं मंगवाया गया है। दोनों बसों में से एक 14 श्रद्धालुओं को, जबकि दूसरी बस में एक बार 18 श्रद्धालु सफर कर पाएंगे।

आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस

बसों में एक खासियत और होगी जैसे इसमें आटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है, जिससे किसी भी समय अचानक बस के आगे कुछ आ जाए तो इसका ब्रेकिंग सिस्टम एक्टिव हो सके। यह सुविधा आज कल कुछ लेटेस्ट तकनीक वाले वाहनों में ही मिल रही है अभी। बस में बैटरी होने के कारण किसी भी तरह का ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा और श्रद्धालुओं की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। बस में भगवा रंग की सीटें लगाई गई हैं, जो श्री राम मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वालों के लिए श्रद्धा भाव को बढ़ाएंगी।

जालंधर के स्पीडवेज इलैक्ट्रिक ने ये बसें बनाई हैं। मशहूर नमकीन बनाने वाली कंपनी हल्दीराम ने ये दो बसें स्पीडवेज इलैक्ट्रिक से तैयार करवाई हैं, जो अयोध्या में श्रद्धालुओं के काम आएंगी।