Noida-ग्रेटर नोएडा के लिये अच्छी ख़बर..नए एक्सप्रेसवे का रूट देख लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बहुत जल्द ही एनसीआर को एक और एक्सप्रेसवे मिल सकता है। नोएडा (Noida) में यमुना पुस्ते पर सेक्टर-94 कालिंदी कुंज से ग्रेटर नोएडा तक बनने वाले एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए नोएडा प्राधिक फिजिबलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) बना रहा है। इस सप्ताह यह रिपोर्ट एनएचएआई को सौंप दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण समेत इन जगहों पर प्लॉट खरीदने वाले सावधान!

Pic Social Media

यमुना पुस्ते को चौड़ा कर तय स्थान तक बेहतर बनाया जाएगा या इसके ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा इसका फैसला एनएचआई से ही होगा। मौके पर जमीन की स्थिति और ड्राइंग के हिसाब से यहां एलिवेटेड रोड बनने के आसार ज्यादा हैं।

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के एसीईओ संजय खत्री ने इसको लेकर कहा कि यह रिपोर्ट इस सप्ताह एनएचएआई को भेजी जाएगी। यहां एलिवेटेड रोड बने या यमुना पुस्ते को चौड़ा किया जाएगा, यह फैसला एनचएआई करेगा।
आपको बता दें कि, यमुना पुस्ते को ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं। पुस्ते को चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति ने पिछले महीने मौके पर जाकर सर्वे किया था। इसके बाद एसीईओ ने इस प्रस्तावित परियोजना को लेकर व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए थे।

आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। यहां से हर दिन 2-3 लाख वाहन गुजरते हैं। अब अगले साल से जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। ऐसे में वाहनों की संख्या और ज्यादा बढ़ेगी। इससे यहां भयंकर जाम लगने लगेगा। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने जाम की समस्या न हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के विकल्प के रूप में यमुना पुस्ते को चौड़ा करने या एलिवेटेड रोड बनाने की संभावनाएं तलाशी जानी शुरू हो गई हैं।
गौरतलब है कि, नोएडा एरिया में करीब 11 किलोमीटर हिस्से में 4 लेन का पुस्ता बना हुआ है। इसके बाद करीब एक किलोमीटर हिस्से में पुस्ता कम चौड़ा है। यहां पर करीब 20 मीटर रोड उपलब्ध है। नोएडा एरिया में आगे बचे 14 किलोमीटर हिस्से में यह पुस्ता 24-26 मीटर चौड़ा है।