नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक गाड़ी रखने वालों की लिए गुड न्यूज

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक गाड़ी रखने वालों की लिए गुड न्यूज हैं। इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) चलाने वाले लोगों को सरकार जल्द ही तोहफा (Gift) देने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहन चालक अब बिना चार्जिंग (Charging) की फिक्र किए अपने वाहनों को दौड़ा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida में 1 फरवरी से इन सेक्टरों में गाड़ी खड़ी करने पर देनी होगी तगड़ी फीस

Pic Social Media

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) चलाने वाले लोगों को सरकार जल्द ही तोहफा देने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चालक अब बिना चार्जिंग की फिक्र किए अपने वाहनों को दौड़ा सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रदेश के एक्सप्रेसवे, यमुना, आगरा-लखनऊ, बुंदेलखंड, पूर्वांचल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे समेत प्रदेश के बड़े शहरों (Cities) में भी अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रही है।

इसमें नोएडा भी शामिल है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) ने हैदराबाद की एक कंपनी से यूपी के शहरों में फास्ट चार्जिंग प्वाइंट्स लगाने का समझौता किया है।

इन शहरों लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वाइंट्स

उत्तर प्रदेश (Up) के कुछ शहरों में इलेक्ट्रिक गाड़ी की चार्जिंग के लिए डीसी फास्ट चार्जिंग प्वाइंट्स (Fast Charging Points) लगाने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि BPCL ने हैदराबाद स्थित कंपनी ट्रिनिटी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (Trinity Cleantech Pvt Ltd) के साथ करार किया है।

ये चार्जिंग प्वाइंट्स 3-व्हीलर्स और 2-व्हीलर्स इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए होंगे। बीपीसीएल (BPCL) का यह करार 3 साल की अवधि का है। जिसे 2 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। ये चार्जिंग स्टेशन शुरुआत में गाजियाबाद, गोरखपुर, नोएडा, आगरा, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और सहारनपुर में लगेंगे। यह साझेदारी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है।

12 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी गाड़ी

जिस ऑपरेटर (Operator) के साथ बीपीसीएल (BPCL) का समझौता हुआ है, वह देशभर में 8 सौ से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट को ऑपरेट करती है। इन चार्जिंग स्टेशनों पर 20AH बैटरी वाली इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर 12 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। इन चार्जिंग स्टेशनों के बनने के बाद प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। लोग अपने वाहन चार्जिंग की बिना फिक्र किए प्रदेश में कहीं भी जा सकेंगे। चार्जिंग प्वाइंट लगाने वाली कंपनी ही उसके संचालन और मेंटेनेंस का भी ध्यान रखेगी।