Greater नोएडा वेस्ट के 5 लाख लोगों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Nodia: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 5 लाख लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए आरआरटीएस (RRTS) से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी आई है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के बीच नमो भारत (Namo Bharat) के रूटों को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग में एनसीआरटीसी ने प्राधिकरण के सामने तीन वैकल्पिक रूटों का प्रस्तुतिकरण किया। टीमें संयुक्त रूप से सर्वे के बाद तीनों में से एक रूट को तय करेगी।
ये भी पढ़ेंः बाइक-स्कूटी में 100-200 का पेट्रोल भरवाने वाले बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social media

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक अधिकारी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा व ग्रेनों वेस्ट को जोड़ते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने की प्लानिंग है। इसे दिल्ली व मेरठ आरआरटीएस से कनेक्ट किया जाएगा। यह रूट गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति बैंक (गौड़ चेक) होते हुए एयरपोर्ट तक बनेगा। चार मूर्ति चौक से आरआरटीएस के तीन वैकल्पिक रूटों का सुझाव दिया गया है।

पहला रूट चार मूर्ति चौक से 130 मीटर चौड़ी रोड पर प्राधिकरण ऑफिस और परी चौक होते हुए नोए‌डा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित हुआ है। तो दूसरा रूट 60 मीटर रोड से होते हुए और तीसरा रूट चार मूर्ति चौक से नॉलेज पार्क-5 सूरजपुर और कासना होते हुए नोएडा एयरपोर्ट ले जाने का प्रस्तावित है। एनसीआरटीसी की टीम ने गुरुवार को ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के सामने इन 3 वैकल्पिक रूटों पर प्रस्तुतिकरण दिए। इनमें से किसी एक रूट को फाइनल किया जाएगा।

सीईओ ने इनमें से किसी एक रूट को फाइनल करने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनसीआरटीसी की संयुक्त टीम बनाकर तीनों वैकल्पिक रूटों का सर्वे करने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, जीएम प्रोजेक्ट हिमांशु वर्मा, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार व एनसीआरटीसी के अधिकारीगण शामिल रहे।

लाखों लोगों को होगा फायदा

आरआरटीएस शुरू होने से जिले के लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा साथ ही बेहतर परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में ग्रेनों में प्रतिदिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं, दिल्ली जाने वाले वाहन भी घंटों तक सड़कों पर रेंगते नजर आते हैं। नोएडा व ग्रेटर नोएडा से हर दिन सैकड़ों लोग विदेश यात्रा के लिए दिल्ली समेत विभिन्न एयरपोर्ट से फलाइट पकड़ते हैं। आरआरटीएस शुरू होने से इन लोगों को भी फायदा होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि आरआरटीएस के लिए जिस भी रूट पर अंतिम मुहर लगेगी, उसे वर्तमान के साथ ही भविष्य में यातायात की जरूरतों के हिसाब से ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, ताकि निवासियों को कहीं पर भी आने जाने के लिए परेषानी न झेलनी पड़े।