खुशखबरी :Delhi से देहरादून सिर्फ ढाई घंटे में

उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली से देहरादून आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर है, जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी अब महज ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। इन दो शहरों के बीच की दूरी को मिटाने के लिए बनाए जा रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर अगले 6 महीने के भीतर गाड़ियां फर्राटा भरती नज़र आएंगी।

ये भी पढ़ेंः G-20 ख़त्म..अब 2700 करोड़ से बने भारत मंडपम् का क्या होगा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के 7 बिल्डर मुश्किल में! लिस्ट देख लीजिए

इस प्रोजेक्ट के निर्माण के बाद न सिर्फ दिल्ली-देहरादून के बीच की दूरी 235 किलोमीटर की जगह 213 किलोमीटर रह जाएगी, बल्कि छह लेन के आकार के चलते यह दूरी केवल ढाई घंटे में पूरी कर ली जाएगी। अभी इन दो शहरों को बीच सफर करने में कम से कम 6 घंटे लग जाते हैं।

सोमवार को एक्सप्रेस-वे (Delhi Dehradun Expressway) के कार्यों का निरीक्षण करते हुए लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने काम की रफ्तार पर संतोष जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि लक्ष्य के मुताबिक मार्च 2024 तक प्रोजेक्ट पूरी तरह जनता को समर्पित कर दी जाएगी।
बचेगा समय और आर्थिक गतिविधियां भी होंगी तेज
लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने डाटकाली टनल का पैदल निरीक्षण करते हुए कहा कि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा। विशेष रूप से प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का निर्माण छह लेन एक्सेस कंट्रोल के हिसाब से किया जा रहा है। इसे न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इस कॉरिडोर से जनता का समय बचेगा और आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी।
एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर
प्रोजेक्ट (Delhi Dehradun Expressway) का एक खूबसूरती यह भी है कि सहारनपुर के गणेशपुर क्षेत्र से देहरादून की सीमा तक 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी बनाई जा रही है। इसके निर्माण के बाद वाहन ऊपर से गुजरेंगे और नीचे जंगली जानवर घूम सकेंगे। यह एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। इसकी लागत करीब 1995 करोड़ हैं। एक्सप्रेसवे ईपीसी मोड पर बन रहा है। कॉरिडोर की कुल लंबाई 113 किलोमीटर है, जो छह लेन का होगा।

Pic Social Media


प्रोजेक्ट के खास बिंदु
एक्सप्रेस-वे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास से डीएमई से प्रारंभ हो रहा है और शास्त्री पार्क, खजूरीखास, मंडोला, खेकड़ा (बागपत) में ईपीईई इंटरचेंज के माध्यम से मौजूदा राजष्ट्रीय राजमार्ग 709-बी पर जुड़ जाता है। इसके बाद बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों से होकर यह ग्रीनफील्ड राजमार्ग सहारनपुर बाईपास पर मिल रहा है। इसके बाद मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग 344 और 307 का अनुसरण करता है, जो छुटमलपुर, गणेशपुर, मोहंड और डाटकाली मंदिर सुरंग से होकर आशारोड़ी पर पूरा होगा। यही प्रोजेक्ट का अहम और अंतिम बिंदु भी है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की खास बातें
कुल लंबाई- 213 किलोमीटर
कुल बजट- 11 हजार 970 करोड़ रुपये
एलिवेटेड रोड की लंबाई- 12 किलोमीटर
एलिवेटेड रोड का बजट- करीब 1400 करोड़ रुपये
एलिवेटेड रोड पर कुल पिलर- 575
डाटकाली सुरंग की लंबाई- 340 मीटर
सुरंग का बजट- 1995 करोड़ रुपये।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की अन्य खासियतें
05 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण
110 वाहन अंडरपास
आबादी क्षेत्र में 76 किमी सर्विस रोड
29 किमी एलिवेटेड रोड के भाग
16 एग्जिट और एंट्री प्वाइंट।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi