Noida News: नोएडा के GIP मॉल के मालिक रमेश चन्द्रा (Ramesh Chandra) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि GIP मॉल के मालिक रमेश चन्द्रा की इस बार की होली जेल के अंदर ही मनेगी। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को नोएडा के चर्चित GIP मॉल (GIP Mall) के मालिक को जेल में जाना है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आदेश जारी किया है कि नोएडा (Noida) समेत देश भर के खरीददारों के साथ ठगी करने वाले बिल्डर रमेश चन्द्रा को जेल प्रशासन के सामने सरेन्डर (आत्मसमर्पण) करना है।
ये भी पढ़ेंः Noida एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे UP के ये शहर..मिलेगी ख़ास सुविधा
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-32A में नोएडा का सबसे बड़ा मॉल है। इस मॉल की पहचान GIP मॉल के नाम से होती है। इस मॉल का पूरा नाम ग्रेट इंडिया प्लेस (Great India Place) है। नोएडा में बना GIP मॉल का 42 प्रतिशत से ज्यादा मालिकाना हक यूनिटेक बिल्डर्स के पास था। इन दिनों नोएडा के जीआईपी मॉल का संचालन एनसीएलटी की देखरेख में हो रहा है। नोएडा में स्थित GIP मॉल को बनाने वाली कंपनी यूनिटेक के मालिक रमेश चन्द्रा है। आपको बता दें कि रमेश चन्द्रा की कंपनी यूनिटेक अब दिवालिया हो चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरेटक Ev1 में भी खेला शुरू हो गया!
जेल में मनेगी होली
नोएडा के चर्चित मॉल GIP के मालिक रमेश चन्द्रा की इस बार की होली फीकी होगी। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के पूर्व निदेशक रमेश चंद्रा को जेल प्रशासन के सामने शनिवार तक आत्मसमर्पण करने का आदेश जारी किया है। घर खरीदारों के 5,826 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी चंद्रा इलाज के नाम पर डेढ़ साल से भी अधिक समय से अंतरिम जमानत पर बाहर थे।
जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और इस तथ्य पर गौर करने के बाद शुक्रवार को आदेश जारी किया कि चंद्रा की बीमारी जानलेवा (खतरनाक) नहीं है, जेल में उसका इलाज हो सकता है। कोर्ट ने हालांकि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि रमेश चंद्रा के इलाज की निरंतरता के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार उनके स्वास्थ्य का चेकअप किया जाए। चंद्रा को 28 जुलाई, 2023 को अंतरिम जमानत मिली थी, जो समय-समय पर आगे बढ़ती रही।