सिर्फ 7 हजार रुपए में आईफोन-13 !

बिजनेस

सुनने में आपको भी अजीब लग रहा होगा। आप भी ये सोचने पर मजबूर हो रहे होंगे कि लाखों का फोन 7 हजार रुपए में कैसे। तो सुन लीजिए। मोबाइल कंपनी जिओनी ने अपना लेटेस्ट मोबाइल Gionee G13 Pro को लॉन्च कर दिया गया है।

इस फोन का डिज़ाइन काफी हद तक ऐपल आईफोन 13 की तरह है, क्योंकि ये बिलकुल वैसे ही फ्लैट फ्रेम, (flat frame) कैमरा मॉड्यूल और नॉच सेल्फी के साथ आता है. जियोनी जी13 प्रो को हारमनी OS पर काम करता है और इसमें Unisoc T310 SoC के साथ आता हैस जो कि 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

. जियोनी जी13 प्रो में एल्डर्ली मोड के साथ-साथ स्मार्ट मोड भी मिलता है. बता दें कि फोन को चीन में लॉन्च किया गया है।

नए लॉन्च हुए जियोनी जी13 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 529 (करीब 6,200 रुपये) है जो कि इसके बेस वेरिएंट 4GB+128GB के लिए है, और 4जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 699 (करीब 8,200 रुपये) रखी गई है. फोन को तीन कलर वरिएंट फर्स्ट स्नो, सी ब्लू और स्टार पार्टी पर्पल में पेश किया गया है।

जियोनी जी13 प्रो हारमनी OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इसमें 6.26 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 19:9 अस्पेक्ट के साथ आता है. इसके अलावा ये फोन Unisoc T310 SoC के साथ आता है, जो कि 4जीबी रैम और 128जीबी तक की स्टोरेज मिलती है. कैमरे के तौर पर इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और सेकेंडरी मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

मिलेगी 3500mAh बैटरी
पावर के लिए फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है, और इसमें स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है, जो कि सराउंड साउंड के साथ आता है।

Read: Gionee G13 Pro, khabrimedialatest breaking newsnews update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *