Ghaziabad: फ्लैट लकी ड्रॉ में धांधली..ये बने विलेन!

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad:
गाजियाबाद में फ्लैट लकी ड्रॉ मामले में धांधली के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। गाजियाबाद में निजी विकासकर्ता द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस और एलआईजी (EWS and LIG) फ्लैट के आवंटन में धांधली के मामले में जांच लगभग पूरी हो जा रही है। अब कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
जीडीए ओएसडी (GDA OSD) गुंजा सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी ने पूरी पत्रावली की फिर से जांच की। इसके बाद जांच की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। अब वह कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट जीडीए उपाध्यक्ष को सौंपेंगी। इसके बाद मामले में आरोपी जीडीए के दो कर्मचारी राजीव गोयल और विनीत गुप्ता पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। वीवीआईपी बिल्डर प्रोजेक्ट के 84 ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 133 और 84 एलआईजी फ्लैट के लिए 149 आवेदन आए थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: 14 साल से पानी नहीं..लेकिन प्राधिकरण वसूल रहा बिल!

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सावधान! इन गाड़ियों पर है पुलिस की नज़र
जांच के बाद ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 44 व एलआईजी फ्लैटों के 54 आवेदक पात्र पाए गए। पिछले तीन अप्रैल को ड्रॉ के जरिए आवंटन भी कर दिया गया। आरोप है कि जीडीए के कर्मचारियों ने इसमें बड़ी धांधली की है। पहले ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का दोहरा आवंटन किया गया। फिर पात्र लोगों की सूची में कुछ अपात्र लोगों के नाम जोड़ते हुए आवंटन किया गया था।
अवैध पटाखों के साथ दो गिरफ्तार
मधुबन बापूधाम पुलिस (Madhuban Bapudham Police) ने अवैध पटाखों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार हुए हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना पुलिस ने मटियाला कट के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी पर बोरे में सामान भरकर ले जा रहे दो लोगों को रोककर चेक किया तो बोरे में पटाखे मिले। अवैध पटाखे मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान सिहानी गेट थानाक्षेत्र के अशोक नगर निवासी करन गुप्ता और नेहरू नगर निवासी दिव्यांशु सिंह के रूप में हुई है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi