गया के ‘लाल’ का BPSC में धमाल

एजुकेशन

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर मैकेनिकल परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। इसमें बाजी मारी है बिहार के गया के रहने वाले सूर्यकांत ने। सूर्यकांत असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के टॉपर बन गए हैं।  सूर्यकांत मौजूदा समय में गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पोस्टेड हैं और हेड ऑफ डिपार्टमेंट मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

2017 में IIT-भुवनेश्वर से एमटेक की डिग्री लेने वाले सूर्यकांत अपने बैच के सिल्वर मेडलिस्ट रह चुके हैं। 2017 में उनका कैंपस प्लेसमेंट संदीप यूनिवर्सिटी, नासिक में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में हो गया। हालांकि कुछ ही समय में सूर्यकांत का सेलेक्शन वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हो गया।

सूर्यकांत बीटेक के समय से ही एकेडमिक में जाना चाहते थे।  2020 में सूर्यकांत ने बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन कॉलेज के बिजी शेड्यूल की वजह से वो इस पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते थे। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने अपनी स्टडी पर फोकस शुरू कर दिया।  जिसका नतीजा है उनका टॉपर बनना। बतौर सूर्यकांत पढ़ाई की Continuity जरूरी है। साथ ही इसे ब्रॉड लेवल पर समझने के लिए किताबों के साथ कोचिंग की हेल्प लेने में कोई बुराई नहीं है। क्योंकि इससे कॉनसेप्ट क्लियर हो जाता है।

सूर्यकांत के मुताबिक पढ़ाई का समय बढ़ाना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि उन घंटों में प्रभावी ढंग से पढ़ाई की जाए। वे सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपनी बड़ी बहन और बड़े भाई और अपने साथियों को देना चाहते हैं, जिन्होंने हर समय उनका उत्साहवर्धन किया। सूर्यकांत गया के बालाजी नगर में रहते हैं। उनके पिता नरेंद्र प्रसाद रिटायर्ड टीचर हैं जबकि उनके दादाजी पेश से किसान थे। सूर्यकांत की उपलब्धि पर उनके तमाम दोस्त, रिश्तेदार फक्र महसूस कर रहे हैं।

खबरीमीडिया की तरफ से सूर्यकांत को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: Suryakant, BPSC, Mechanical Engineering, Assistant Professor, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *