Zee को गुडबाय, यहां पहुंचे गौरव मलिक

TV

ज़ी मीडिया(Zee Media) में 6 साल की लंबी पारी खेलने के बाद गौरव मलिक ने नया ठिकाना तलाश लिया है। गौरव मलिक PTI(Press Trust Of India) से जुड़ गए हैं। यहां गौरव को असिस्टेंट मैनेजर(प्रोड्क्शन) की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरव ज़ी मीडिया के डिजिटल विंग में बतौर सीनियर वीडियो एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। Zee से पहले गौरव इंडिया न्यूज़, लाइव इंडिया, न्यूज़24 और एबीपी न्यूज़ में भी रह चुके हैं।

खबरी मीडिया की तरफ से गौरव मलिक को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Gaurav Malik, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *