Gaur City

Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी में रहने वाले बायर के साथ गजब खेल हो गया

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी में रहने वाली एक महिला के साथ हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है।

Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी (Gaud City) में रहने वाली एक महिला के साथ बेहद अजीब और हैरान कर देने वाला चोरी (Theft) का मामला सामने आया है। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) क्षेत्र के सेक्टर-18 में स्थित उनके मकान से चोरों ने जो चीजें चुराईं, वो सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। मकान से चोर लोहे का मेन गेट, खिड़कियां, दरवाजे, बिजली की तारें, यहां तक कि बाथरूम का कमोड तक उखाड़कर ले गए। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में हड़कंप क्यों मचा है?

मकान से चुराया गया हर जरूरी सामान

पुलिस के मुताबिक, गौर सिटी-1, नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) की निवासी गुनिता चावला ने यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-18, पॉकेट-2 बी में प्लॉट नंबर-313 पर मकान बनवाया था। गुनिता 18 फरवरी को अपने मकान का निरीक्षण करने पहुंचीं, तो पाया कि चोर मकान से लगभग सारा सामान चुरा ले गए। चोरों ने लोहे का मेन गेट, दरवाजे, खिड़कियां, पानी की टंकी, बिजली का बोर्ड, स्विच और तारें चुरा लीं। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने बाथरूम में लगे कमोड को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चुरा लिया।

पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप

गुनिता ने इस चोरी की शिकायत तुरंत पुलिस (Police) से की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद रबूपुरा थाना पुलिस ने घटना के पांच महीने बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida west: पंचशील हाईनिश सोसायटी में AOA चुनाव की तारीख़ तय

जांच में जुटी पुलिस

रबूपुरा थाना पुलिस (Rabupura Police Station) ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरी असामान्य है, और वे जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे।