जाम के झाम से मुक्ति..ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Expressway) के रास्ते गुजरने वाले 1 लाख वाहनों को हर दिन सेक्टर-14 प्रवेश द्वार (चिल्ला बार्डर) से महामाया फ्लाई ओवर तक जाम का झाम झेलना होता है। इसको देखते हुए प्राधिकरण फिल्म सिटी गेट (Film City Gate) से महामाया फ्लाई ओवर (Mahamaya Fly Over) तक के 500 मीटर रोड़ को चौड़ा करने का फैसला किया है। इसके तहत सेक्टर-14 ए व 15ए के बाहर बने फुटपाथ की चौड़ाई को कम किया जाएगा। लगभग ढाई मीटर तक सड़क चौड़ी होगी। इससे बॉटलनेक को खत्म किया जा सके। सीईओ लोकेश एम ने जानकारी दी कि इसके टेंडर जारी किए जा रहे है। मार्च से काम भी शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन फ्लैट खरीदारों की पहले होगी रजिस्ट्री..लिस्ट देख लीजिए

Pic Social Media

अभी सेक्टर-14 चिल्ला बार्डर (Chilla Border) से महामाया फ्लाई ओवर तक 3-3 लेन की सड़क है, सड़क की चौड़ाई को कैसे बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर प्राधिकरण कार्यालय में लगातार कोशिश की जा रही थी। पहले प्रपोजल में कंपनी में तीन विकल्प दिए थे। इसी में से लेन बढ़ाने वाले विकल्प को चुन लिया गया है। टीपीए इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कंसल्टेंट के रूप में चयनित कर सड़क के सर्वे का भी काम पूरा करा लिया गया है, जिसमें समस्या से निजात के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया।

इसमें साफ साफ कहा गया है कि सेक्टर-14ए से महामाया फ्लाई ओवर तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए फुटपाथ को खत्म कर और पेड़ों को शिफ्ट कर एक लेन को और बढ़ाया जा सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ महामाया फ्लाई ओवर से चिल्ला बार्डर यानी नोएडा से दिल्ली रूट की सड़क को चौड़ा नहीं किया जा सकता। यहां एक तरफ राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल है। इसके साथ ही सैकड़ों पेड़ भी है। ऐसे में पूरे पैच की चौड़ाई न बढ़ाकर बॉटलनेक स्थान पर लगभग 500 मीटर के पैच की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा।

जानिए कहां कहां लगता है जाम

दिल्ली से डीएनडी होकर लूप के जरिए एक्सप्रेस वे पर जो ट्रैफिक जाता है। वो लूप से उतरते ही जाम का कारण बन जाता है। इसके साथ ही सेक्टर-18 से एक्सप्रेस वे की तरफ जाने पर वाहन चालकों को जाम मिलता है। इस पैच के चौड़ा होने से इस समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वाहन चालकों को जाम नहीं झेलना पड़ेगा।

10 मिनट की दूरी तय करने में लग रहे 30 मिनट दिल्ली से यूपी के मुख्य शहर नोएडा, ग्रेटरनोएडा, आगरा, बुलंदशहर, लखनऊ तक जाने के लिए लोग चिल्ला बार्डर से सीधे महामाया फ्लाई ओवर पार कर एक्सप्रेस-वे जाते है। चिल्ला बार्डर से एक्सप्रेस वे तक पहुंचने में उन्हें केवल 10 मिनट का समय लगना चाहिए। लेकिन यहां बॉटलनेक के कारण 10 मिनट की दूरी तय करने में 30 मिनट तो कभी कभी इससे भी ज्यादा समय लग जाता है।