Noida की jaypee Green सोसायटी में फ़र्ज़ीवाड़ा!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रीन सोसाइटी (JP Green Society) से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेपी ग्रीन सोसाइटी (JP Green Society) में फ्लैट के नाम पर 1.11 करोड़ रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बाप और बेटे सहित 4 लोगों के खिलाफ बीटा-2 कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West वाले सावधान..नहीं तो जेब कटेगी..पता भी नहीं चलेगा!

Pic Social Media

पुलिस को दिए शिकायत में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) बीटा-1 निवासी पीड़ित पवन कुमार ने बताया है कि एक प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी मुलाकात जेपी ग्रीन सोसाइटी (JP Green Society) निवासी सुनील सैनी से कराई। सुनील ने कहा कि उन्हें अपना फ्लैट बेचना है। पवन और सुनील के बीच फ्लैट का सौदा 2.25 करोड़ रुपये में हो गया। पवन ने फ्लैट के एवज के तय दाम का आधा पैसा फ्लैट मालिक सुनील को दे दिया। पवन ने लोन के लिए अप्लाई किया तो पता चला कि सुनील ने उस फ्लैट पर लोन ले रखा है। जब पवन ने सुनील से फ्लैट का लोन चुकाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके साथ ही फ्लैट मालिक सुनील ने रजिस्ट्री करवाने में भी बहाने बताने लगा। पीड़ित ने रजिस्ट्री के लिए जब दबाव बनाया तो आरोपित धमकी देने लगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में हड़कंप मचा है
इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) से की। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने सुनील सैनी और उसके बेटे ध्रुव सैनी सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।