2 साल में बदल जाएगी भारत-पाक बॉर्डर की सूरत..घुसपैठियों की ख़ैर नहीं

Trending झारखंड

Hazaribhagh: गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग में बीएसएफ स्थापना (Bsf Establishment) दिवस के मौके पर कहा कि 2 साल के अंदर भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा की सूरत बदलने वाली है। सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Delhi में नौकरी की बहार..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को बताया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगीं भारत की 2 प्रमुख सीमाओं को अगले 2 साल में पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाएगा। और इन दोनों ही मोचौ पर करीब 60 किलोमीटर क्षेत्र में खुली जगहों को बंद करने का काम जारी है। शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSf) के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां आयोजित समारोह में परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही है।

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में आने के बाद से पिछले 9 वर्षों में भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं के लगभग 560 किलोमीटर हिस्से में बाड़ लगाई है और अंतरालों को पाट दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के पश्चिमी और पूर्वी मोर्चे पर इन दोनों सीमाओं पर केवल 60 किलोमीटर क्षेत्र में कुछ छोटे-छोटे हिस्से ही बचे हैं जिन्हें पाटा जा रहा है।

यहां बाड़ लगाना बहुत मुश्किल काम है

अगले 2 साल में हम इन दोनों सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित बना लेंगे। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की 2,290 किलोमीटर लंबी सीमा और भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर जलीय, पर्वतीय और दलदली इलाके हैं और यहां बाड़ लगाना बहुत मुश्किल काम है। ऐसे में बीएसएफ और अन्य एजेंसियां घुसपैठ रोकने के लिए तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं।

बीएसएफ इस यात्रा के आवश्यक स्तंभ हैं

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि यदि किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। तो वह कभी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने देश को चंद्रमा पर पहुंचाया है। जी 20 सम्मेलन के साथ पूरे विश्व में देश की ध्वजा फहराई है और अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंचाया है। यह सब सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे बीएसएफ जैसे बलों के कारण संभव हो पाया।

यहां मेरू प्रशिक्षण शिविर (Meru Training Camp) में बीएसएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि आप, बीएसएफ इस यात्रा के आवश्यक स्तंभ हैं। मैं ऐसे मुगालते नहीं पालता कि सीमा पर अकेले बाड़ देश की रक्षा कर सकती है, यह तो केवल मदद करती है। बीएसएफ के हमारे बहादुर जवान देश की सुरक्षा करते हैं। बीएसएफ की स्थापना एक दिसंबर, 1965 को की गई थी।

Pic Social Media

देश में भाजपा की सरकार ने सत्ता संभाली

जब भी देश में भाजपा की किसी सरकार ने सत्ता संभाली है। सीमा सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई, चाहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार हो या मोदी सरकार। अटल जी की सरकार ने सीमा पर एक ही बल के तैनात रहने की योजना लाई थी तो मोदी सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ सुरक्षा, विकास और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जोड़ा।

हमने भूमि व्यापार के साथ रेल, सड़क, जलमार्ग संपर्क और टेलीफोन संचार को मजबूत किया। देश माओवादियों द्वारा चलाए जा रहे सशस्त्र और हिंसक अभियान को समाप्त करने के करीब है। शाह ने कहा कि पिछले दस साल में नक्सली हिंसा की घटनाएं 52 प्रतिशत तक कम हुई हैं। इन घटनाओं में मृत्यु के मामलों में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है और प्रभावित थानों की संख्या भी 495 से घटकर 176 रह गई है।

199 नए सुरक्षा बल शिविर स्थापित किए गए

बता दें कि बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी जैसे बलों द्वारा वामपंथी उग्रवाद (Left Wing Extremism) के खिलाफ अंतिम हमले की प्रक्रिया चल रही है। हम देश में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं। पिछले 10 साल में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में 199 नए सुरक्षा बल शिविर स्थापित किए गए हैं।

मुझे विश्वास है कि हम ये लड़ाई जीतेंगे। मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में हम जम्मू कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद और उत्तर पूर्व में उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में लड़ाई जीतने में कामयाब रहे है। और सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में अपना प्रभुत्व स्थापित करने में सफल रहे हैं।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi