Flight Booking: जानिए फ्लाइट टिकट बुक करने के स्मार्ट तरीके
Flight Booking: आज के समय में हवाई यात्रा (Air Travel) हर किसी की जरूरत और चाहत बन चुकी है, लेकिन फ्लाइट टिकट (Flight Tickets) की बढ़ती कीमतें कई बार लोगों का बजट बिगाड़ देती हैं। ऐसे में अगर आप भी कम खर्च में फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं, तो कुछ आसान ट्रिक्स (Tricks) को अपनाकर आप सस्ते में टिकट बुक (Book Tickets) कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

फ्लाइट टिकट बुक करने के स्मार्ट तरीके
फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) के लिए सही दिन और समय का चयन बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार और बुधवार को टिकट की कीमतें कम होती हैं, जबकि वीकेंड पर डिमांड अधिक होने के कारण दाम बढ़ जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि टिकट मिडवीक में ही बुक करें।
इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें
बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि जब हम बार-बार फ्लाइट टिकट (Flight Tickets) सर्च करते हैं, तो वेबसाइट्स हमारे व्यवहार को ट्रैक करती हैं और किराया बढ़ा देती हैं। इस ट्रैकिंग से बचने के लिए ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मोड या प्राइवेट विंडो का इस्तेमाल करें। इससे आपको असली और सस्ते रेट दिखेंगे।
ये भी पढ़ेंः एजुकेशन क्या है? | Education Kya Hai?
डील्स के लिए अलर्ट्स रखें ऑन
कई ट्रैवल वेबसाइट्स और एयरलाइंस (Airlines) समय-समय पर स्पेशल डिस्काउंट और फ्लैश सेल निकालती हैं। ऐसे मौकों का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप ईमेल अलर्ट्स और नोटिफिकेशन ऑन रखें। इससे आप समय रहते सस्ते टिकट की डील पकड़ सकते हैं।
बजट एयरलाइंस का विकल्प भी है शानदार
अक्सर लोग बड़ी एयरलाइंस (Airlines) को ही प्राथमिकता देते हैं, लेकिन बजट एयरलाइंस भी कम कीमत में सफर का बेहतरीन मौका देती हैं। अगर आपको लग्जरी सर्विस की जरूरत नहीं है, तो बजट एयरलाइंस से उड़ान भरना एक सस्ता और समझदारी भरा फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Demat Account: नोएडा में डीमैट अकाउंट में सेंध लगाकर 5 लाख के शेयर किए ट्रांसफर
6 से 8 हफ्ते पहले करें बुकिंग
अक्सर लास्ट मिनट बुकिंग (Booking) महंगी साबित होती है। यात्रा की तारीख तय होते ही 6 से 8 हफ्ते पहले टिकट बुक कर लेना सबसे सही होता है। इस दौरान टिकट के रेट अपेक्षाकृत कम होते हैं, जिससे बजट में यात्रा करना आसान हो जाता है।

