Farmers News: महिला किसानों को मोदी सरकार देने जा रही बंपर गिफ्ट

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश नोएडा

Pm Kisan Samman Nidhi: मोदी सरकार महिला किसानों को बंपर गिफ्ट (Bumper Gift) देने जा रही है। मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले महिला किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) को दोगुना कर सकती है। अभी किसानों (Farmers) को साल में 3 बार दो-दो हजार रुपये की किस्तों में कुल 6 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। महिला किसानों के लिए इसे बढ़ाकर 12 हजार करने की योजना (Plan) पर विचार हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली की इन 3 अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को MCD देगी बड़ा तोहफा

Pic Social Media

देश में इस साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 होने जा रहे हैं। उससे पहले महिला किसानों को बड़ी खबर मिल सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) महिला किसानों को सालाना मिलने वाली सम्मान निधि डबल करने जा रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो महिला किसानों को हर साल 12 हजार रुपये केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से मिलेंगे। फिलहाल सम्मान निधि के रूप में देशभर के किसानों को हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस स्कीम की घोषणा 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में होने की संभावना है। ये स्कीम लागू होने से सरकार पर सालाना 120 अरब रुपये का बोझ बढ़ जाएगा।

महिलाओं की आर्थिक ताकत में होगा इजाफा

बार्कलेज इनवेस्टमेंट बैंक के इकोनॉमिस्ट राहुल बजोरिआ (Rahul Bajoria) ने बताया है कि किसान सम्मान निधि में इजाफा करने से महिलाओं को बहुत बड़ा सपोर्ट मिलेगा। इससे उनकी आर्थिक ताकत में भी इजाफा होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी सरकारी योजना (Government Scheme) में कैश सपोर्ट को दोगुना कर महिलाओं को देने का कोई उदाहरण पहले नहीं दिखाई देता। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति और मजबूत हो जाएगी। लेकिन इस मसले पर कृषि मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय ने कमेंट करने से इनकार कर दिया।

Pic Social Media

सिर्फ 13 फीसदी महिलाएं ही जमीन की मालिक

देश में इस समय 26 करोड़ किसान (Farmer) हैं। अपने परिवारों की वजह से वो एक बहुत बड़ा वोट बैंक हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की 142 करोड़ की आबादी में महिलाओं की संख्या लगभग 60 फीसदी है। वहीं सिर्फ 13 फीसदी ही जमीन की मालिक हैं। यही वजह है कि सम्मान निधि दोगुना करने के बावजूद सरकार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

देश के 11 करोड़ किसान उठा रहे योजना का लाभ

पीएम मोदी ने 2019 के आम चुनाव से पहले किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) देने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार के मुताबिक इस योजना से फिलहाल देश के 11 करोड़ किसानों को फायदा हो रहा है। अब तक इस योजना के जरिए नवंबर तक 15 किस्तों में 2.81 लाख करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं।