Farmer Protest: किसानों का आज भारत बंद, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Farmer Protest: आंदोलन कर किसानों ने आज भारत बंद करने का आह्वान किया है। आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) और अन्य ट्रेड यूनियनों ने आज यानी 16 फरवरी ‘ग्रामीण भारत बंद’ को लेकर गाइडलाइन जारी है। इसके तहत गांवों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा कार्यों, ग्रामीण कार्य बंद रहने की घोषणा की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्यों और किसने बुलाया है भारत बंद (Bharat Bandh) और किन-किन चीजों पर होगा इसका असर।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida: 10 महीने में इतने करोड़ की शराब गटक गए नोएडा वाले

Pic Social media

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) के कारण दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी चेकिंग जारी रहेगी। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर से लगने वाले दिल्ली के मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ने पर यातायात का डायवर्जन कर दिया गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Greater Noida Expressway) होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक, सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। 130 मीटर रोड से डिपो गोल चक्कर होकर परी चौक की तरफ जाने वाले वाहन सुपरटेक गोल चक्कर से होंडा सीएल चौक से पी-3 गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

Pic Social media

सूरजपुर से परी चौक की तरफ जाने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से नॉलेज पार्क से जाने वाले एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से गंतव्य की तरफ जा सकेंगे। लोग असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 से मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही शहर में धारा-144 भी लागू कर दी है। शहर के प्रमुख बॉर्डर के साथ ही बाजारों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की है।

क्या रखी गई है बंद की टाइमिंग?

आपको बता दें कि किसानों के आह्वान पर यह बंद सुबह 6 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इस बंद के बाद 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों की बैठक होगी। इस बैठक से आगे के आंदोलन के लिए फैसला लिया जाएगा।

कहां होगा इसका असर

किसानों ने इस बंद का नाम तो भारत बंद दिया है लेकिन इसका असर शहरी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि किसानों ने अपने इस बंद के दौरान कई घंटे तक हाइवे और एक्सप्रेसवे बंद रखने को भी कहा है। इससे शहरी इलाकों से जुड़ी कई चीजें पर इसका असर होगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि बंद के दौरान सब्जियों व अन्य फसलों की सप्लाई व खरीद भी बंद रहेगी। बंद के समय के दौरान शहरों में भी दुकानें व संस्थान बंद करने के लिए अपील की जा रही है।

जानिए क्या क्या खुला रहेगा

एक खबर के मुताबिक बंद के दौरान एंबुलेंस, मृत्यु, शादी, मेडिकल दुकानें, अखबारों की सप्लाई, बोर्ड परीक्षाएं, हवाई अड्डों तक यात्रा जैसी इमरजेंसी व जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

जानिए क्या रहेगा बंद

इस बंद में परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रह सकते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में रोडवेज बसों और हाइवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद ऱखने की भी बात कही जा रही है।

जानिए किसने और क्यों बुलाया भारत बंद?

आपको बता दें कि भारत बंद को संयुक्त किसान मोर्चा, अन्य किसान संगठनों और कई ट्रेड यूनियनों ने मिलकर बुलाया है। भारत बंद को बुलाने के पीछे आंदोलन कर रहे किसानों की कई मांगे हैं। इन मांगों में सबसे अहम मांग एमएसपी की है। किसान अधिक बिजली बिल को भी कम करने के लिए मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ने के लिए उचित भुगतान नहीं किया जा रहा है और बकाया भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए। इसके साथ ही किसान मनरेगा को मजबूत करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और औपचारिक व अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में सभी श्रमिकों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

किसान करेंगे चक्काजाम

किसान मोर्चे के मुताबिक किसान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के तक चक्का जाम, रास्ता रोको आंदोलन करेंगे। इसी तरह घोषणा की गई कि बंद के दौरान एंबुलेंस, मृत्यु, विवाह, चिकित्सा दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षा, यात्रियों के हवाई अड्डे जान समेत आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोका जाएगा।