Faridabad

Faridabad: मिनटों में फरीदाबाद से पहुंचेंगे गुरुग्राम..अच्छी ख़बर पढ़िए

दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Faridabad से गुरुग्राम जाना होगा आसान, जानिए क्या है योजना

Faridabad: फरीदाबाद से गुरुग्राम (Gurgaon) जाने वाले लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि हरियाणा के NCR में लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा दिलाने के लिए एक और नया कदम उठाया गया है। फरीदाबाद जिले की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मेट्रो मोड (Metro Mode) से मस्जिद चौक तक जाने वाले रास्ते पर पहला घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर (Elevated Flyover) का निर्माण होगा। इस निर्माण कार्य को लेकर सर्वे पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: लगने वाली है लोक अदालत..पेंडिंग चालान निबटा लेना

Pic Social Media

इसके लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने प्राइवेट एजेंसी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने जो DPR तैयार की थी, वो 200 करोड़ रूपए की थी लेकिन FMDA अधिकारी चाह रहे हैं कि इसकी लागत कम की जाए। फिलहाल, फिर से रिव्यू करने के बाद फाइनल DPR तैयार की जाएगी।

ट्रैफिक जाम से लोग होते हैं परेशान

बता दें कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के तहत NIT एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर और 5 नंबर का क्षेत्र आता है। अगर किसी को गुरुग्राम जाना है तो वह मेट्रो मोड होकर NIT तीन नंबर और दो नंबर चौक से होते हुए सैनिक कॉलोनी से गुरुग्राम रोड की ओर जाता है। यहां से कैब भी चलती है, इनके माध्यम से हरदिन हजारों लोग गुरुग्राम के लिए आवाजाही करते हैं। लेकिन ये सड़क मार्ग NIT तीन नंबर और दो नंबर की आबादी के अंदर से होकर गुजरता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कई बार यहां ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण भयंकर जाम लग जाता है। ESI चौक पर भी जाम का सामना करना पड़ता है, तो वहीं NIT 3 व 2 नंबर चौक पर भी भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से दो- चार होना पड़ता है।

सीएम सैनी को भेजा था प्रस्ताव

ट्रैफिक जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए स्थानीय विधायक धनेश अदलखा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर एक एलिवेटिड फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। 2 से 3 किलोमीटर लंबा ये एलिवेटेड फ्लाईओवर मेट्रो मोड दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर सीधा सैनिक कॉलोनी के पास जाकर उतरेगा। इस विषय में सर्वे और फिजिबिलिटी रिपोर्ट बना ली गई है। अब DPR तैयार करने की दिशा में काम चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Kirari: जनता का साथ ही मेरी असली ताकत: केपी सिंह

एलिवेटेड फ्लाईओवर का रूट जान लीजिए

FMDA ने जो फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई है, उसमें घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर फाइनल किया गया है। यह मेट्रो गार्डन के पास बने मॉल से शुरू होकर ईएसआईसी चौक तक जाएगा। यहां से फ्लाईओवर लेफ्ट साइड की ओर घूमकर अवंतीबाई गोल चक्कर तक जाएगा। यहां से फ्लाईओवर को राइट साइड मोड़ कर NIT 2- 3 नंबर चौक से होते हुए NIT तीन नंबर पुलिया पर उतारा जाएगा, जिससे गुरुग्राम जाने वाले यहां से मस्जिद चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी जा सके।
ठीक इसी प्रकार गुरुग्राम की ओर आने वाले वाहन चालक मस्जिद चौक से राइट साइड मुड़कर सीधे NIT तीन नंबर पुलिया तक आएंगे। यहां से लेफ्ट लेकर एलिवेटेड पर चढ़ जाएंगे, जो सीधा मेट्रो गार्डन स्थित मॉल के पास आकर उतरेगा।