Expressway

Expressway: UP के इन 3 राज्यों के लिए लाइफलाइन साबित होगा ये एक्सप्रेसवे

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Expressway: इन 3 राज्यों के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

Expressway: यूपी के इन 3 राज्यों के लिए ये एक्सप्रेसवे लाइफलाइन (Expressway Lifeline) साबित होगा। बता दें कि दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब यह एक्सप्रेसवे इन 3 राज्यों के सफर को न सिर्फ आसान बनाएगा, बल्कि दिल्ली पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को भी कम करेगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

NHAI चेयरमैन ने किया निरीक्षण

हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन ने कार से दिल्ली से देहरादून तक इस एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे एक महीने के भीतर शेष कार्य पूरा करें। इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा भी एक्सप्रेसवे का दौरा कर इसकी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Expressway: यूपी में इस एक्सप्रेसवे किनारे बनेगा नया शहर, 14 लाख लोगों को मिलेगा आशियाना

जुलाई के अंत तक हो सकता है लोकार्पण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों के दौड़ने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के अंतिम सप्ताह में इसका भव्य लोकार्पण कर सकते हैं।

3 राज्यों को जोड़ेगा यह एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) तीन राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजरेगा। इसके शुरू होने से दिल्ली से देहरादून तक का सफर न केवल तेज होगा, बल्कि जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। साथ ही गाजियाबाद और लोनी की ओर जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

कहां चल रहा है कार्य?

इस एक्सप्रेसवे (Expressway) का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। दिल्ली से सहारनपुर के बीच दूसरे चरण में कुछ हिस्सों में काम बाकी है। शामली जिले के भाजू में अधूरे पुल का निर्माण अब पूरा कर लिया गया है। वहीं, भाजू से बुटराड़ा और फिर बुटराड़ा से लांक तक सर्विस लेन पर कार्य प्रगति पर है।

ये भी पढ़ेंः Weather Alert: UP-बिहार समेत देश के इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

6 लेन का होगा हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) कुल 6 लेन का होगा, जो दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक पहुंचेगा। इस परियोजना के पूरा होते ही न सिर्फ यात्रा में समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को एक सुरक्षित और आरामदायक सफर भी मिलेगा।