Expressway

Expressway: बिहार में यहां बनेगा 4 लेन एक्सप्रेसवे, इन जिलों को फ़ायदा

TOP स्टोरी बिहार
Spread the love

Expressway: बिहार के समस्तीपुर जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है।

Expressway: बिहार के समस्तीपुर जिले (Samastipur District) के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने यातायात सशक्तिकरण के तहत एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना (Road Project) को मंजूरी दी है, जिससे न केवल समस्तीपुर बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

Pic Social Media

आपको बता दें कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-322 (NH-322) पर मथुरापुर से मस्तापुर आरओबी तक कुल 2.056 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन में बदला जाएगा। साथ ही बुढ़ी गंडक नदी पर 200 मीटर लंबा नया एचएलआरसीसी पुल (HLRCC Bridge) भी बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 58.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Bihar: सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त अंश का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ

दो वर्षों में पूरा होगा निर्माण कार्य

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि NH-322 पर चेनज 67.471 किलोमीटर से 69.256 किलोमीटर तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। साथ ही पुराने और क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइल पुल को हटाकर उसकी जगह नया एचएलआरसीसी ब्रिज बनाया जाएगा।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही इसकी निविदा भी जारी कर दी गई है और कार्य प्रारंभ होने के बाद 24 महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः Patna: CM नीतीश ने समानांतर गंगा नदी पर बनाये जा रहे 04 लेन पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

शहरी यातायात को मिलेगी राहत

समस्तीपुर शहर (Samastipur City) से होकर गुजरने वाले इस एनएच-322 की यह परियोजना न केवल समस्तीपुर और दरभंगा के बीच यातायात को आसान बनाएगी, बल्कि समस्तीपुर शहर के भीतर होने वाली ट्रैफिक की समस्या को भी काफी हद तक दूर करेगी। इस परियोजना से क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी और आवागमन अधिक सुगम होगा।