15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान..वोटिंग की डिटेल भी देख लीजिए

TOP स्टोरी Trending राजनीति

Rajya Sabha Elections: देश के 15 राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसका ऐलान हो गया है। इन सभी सीटों पर अगले महीने फरवरी की 27 को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से इसकी घोषणा की गई। निर्वाचन आयोग के अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक़ 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों (Rajya Sabha Members) का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म होने वाला है, जबकि 2 राज्यों के बचे 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर्ड हो जाएंगे। जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान (Rajasthan), कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश हैं।


राज्यसभा के जिन सांसदों का कार्यकाल अप्रैल महीने में खत्म होगा, उनमें 9 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। इनमें BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (हिमाचल प्रदेश), शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान (मध्य प्रदेश), रेलवे, आईटी व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (ओडिशा), स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (गुजरात), आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (कर्नाटक), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे (महाराष्ट्र), और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (राजस्थान) शामिल हैं।

जानिए किस राज्य में खाली हो रहीं सीटें

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजस्थान (Manmohan Singh) का कार्यकाल भी इस साल अप्रैल में खत्म हो जाएगा। 2 अप्रैल, 2024 को यूपी से 10, महाराष्ट्र और बिहार से 6-6, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 5- 5। गुजरात और कर्नाटक से 4-4 सीटें तो वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 1 राज्यसभा सांसद का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। महाराष्ट्र से रिटायर होने वाले राज्यसभा सांसदों में राणे, पूर्व सूचना व प्रसारण और पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीनियर बीजेपी लीडर वी, मुरलीधरन शामिल हैं। शिवसेना (यूटी) सांसद अनिल देसाई, एनसीपी की वंदना चव्हाण और कांग्रेस के कुमार केतकर का भी कार्यकाल खत्म होने वाला है।

8 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन

इस चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा और नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 16 फरवरी को की जाएगी। 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपने नाम वापस ले सकेंगे। बता दें कि राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर किया जाता है। राज्यसभा एक स्थायी सदन है। इसके एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में रिटायर हो जाते हैं, जिससे सदन का कामकाज बिना किसी बाधा के चलता रहे। राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 साल का होता है।