बिहार के CM नीतीश का चुनावी प्लैन तैयार!

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए अपने अपने क्षेत्र का अभी से मुआयना करने लगे हैं। लेकिन इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कुमार उत्तरप्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि नीतीश कुमार के करीबियों में से एक और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा। श्रवण कुमार से जब नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने का सवाल किया गया तब उन्होंने कहा-ये सब बातें जो मीडिया में, मार्केट में जो बातें चलाई जा रही है वह भ्रामक है। नीतीश कुमार कोई तैयारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के जेडीयू के कार्यकर्ता और वहां के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें। यह पार्टी तय करेगी कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे, या नहीं लड़ेंगे। यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है, लेकिन लोग डिमांड कर रहे हैं कि फूलपुर या प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ें।

श्रवण कुमार और कौशलेंद्र कुमार जो नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं उन्हें नीतीश कुमार ने उत्तरप्रदेश में जदयू के लिए जमीन तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। और ये दोनों नेता सबसे अधिक फूलपुर में ही पार्टी सम्मेलन कर रहे हैं। और इसी को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।

फूलपुर सीट पर कुल 20 लाख मतदाता हैं जिसमे सबसे अधिक 4 लाख के करीब कुर्मी(पटेल) वोटर हैं। इसी को देखते हुए नीतीश कुमार अपने सही समीकरण के साथ यहां से चुनाव लड़ भी सकते हैं। फूलपुर लोकसभा सीट से देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और एक और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री और वीपी सिंह यहां से सांसद बन चुके हैं। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी की केशरीदेवी पटेल सांसद हैं।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार पिछले 1 साल से बीजेली को सरकार से हटाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं और लगातार कई राजनीतिक प्रयास कर रहे है । उन्हीं की प्रयासों का नतीजा है कि आज 26 दलों ने एक साथ आकर ‘INDIA’ पार्टी का गठन किया है।