Earthquake

Earthquake: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में हिली धरती, एक बार फिर से दहशत में लोग

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप से हड़कंप, डर के मारे लोग घरों से भागे बाहर

Earthquake News: राजधानी दिल्ली समेत आस पास के इलाकों से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह सुबह ही धरती ने करवट ली, इससे दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोग सहम गए। भले ही यह सब कुछ चंद सेकंड्स का था, लेकिन उस समय डर लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप (Earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदू कुश क्षेत्र में था, जिसकी गहराई लगभग 75 किलोमीटर मापी गई। यह इलाका पहले भी कई बार भूकंप की चपेट में आ चुका है और इसे एक सक्रिय सिस्मिक जोन माना जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई गई थी, जिससे घबराहट और भी ज्यादा फैल गई। लेकिन कुछ ही देर बाद विशेषज्ञों ने इसे संशोधित कर 5.9 घोषित किया। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स ने अपने अनुभव शेयर करने शुरू कर दिए। एक्स पर Earthquke टॉप ट्रेंड में आ गया।

ये भी पढे़ंः Noida News: नोएडा में जल्द खुलेगा एलिवेटेड रोड..ग्रेटर नोएडा वालों को सबसे ज़्यादा फायदा

भूकंप के चलते दिल्ली में भी दहशत

आपको बता दें कि भूकंप के झटके सुबह करीब 4:44 बजे (IST) महसूस किए गए, जो कई सेकंड तक जारी रहे। दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी (UP) और राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में लोगों ने फर्नीचर, पंखे और अन्य सामान के हिलने की घटनाओं को बताया। नोएडा (Noida) के एक निवासी के अनुसार सुबह वह सो रहा था, तभी अचानक बिस्तर हिलने लगा। डर के मारे सभी लोग परिवार सहित बाहर भागे। दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली राधिका ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि टीवी और सोफा हिल रहे थे। मैंने तुरंत बच्चों को उठाया और बाहर की ओर दौड़ी।

Pic Social Media

सुबह सुबह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप से संबंधित पोस्ट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में सुबह-सुबह भूकंप के झटके! डर तो लगा, लेकिन शुक्र है कोई नुकसान नहीं हुआ। एक दूसरे यूजर ने पोस्ट किया कि सुबह की शांति को भूकंप ने तोड़ दिया। धरती कांप रही थी, सब बाहर भागे।

ये भी पढे़ंः Traffic Challan: नोएडा से दिल्ली..कट रहे हैं धड़ाधड़ चालान..जानिए क्यों?

5.9 तीव्रता कितना खतरनाक?

भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल पर मानी गई है जिसे मध्यम से उच्च श्रेणी का भूकंप माना जाता है। इस तीव्रता का भूकंप अगर किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में आता है तो भारी नुकसान भी हो सकता है, हालांकि इस बार राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।