Earthquake

Earthquake: म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही..10 हजार से ज़्यादा लोगों की मौत की ख़बर

TOP स्टोरी Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Earthquake: शुक्रवार को आए भीषण भूकंप ने म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही मचाई।

Earthquake News: प्रकृति के कहर ने एक बार फिर एशिया को झकझोर दिया है। शुक्रवार को आए भीषण भूकंप (Massive Earthquake) ने म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही मचाई। जहां एक ओर सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गईं, वहीं हजारों लोग बेघर हो गए। अमेरिकी भूगर्भीय एजेंसी USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र म्यांमार (Myanmar) के सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस विनाशकारी आपदा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और अब तक 1000 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 हजार से ज्यादा मौतों की आशंका जताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Amazon-Flipkart में हड़कंप क्यों मचा है? डिटेल पढ़िए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार के अधिकारियों ने शनिवार सुबह तक 1000 से ज्यादा मौतों की पुष्टि कर दी है, जबकि 2300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर, थाईलैंड के अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 10 बताई थी, लेकिन अब इसे घटाकर 6 कर दिया है। 22 लोग घायल हैं, और 101 लोग लापता हैं।

म्यांमार में लगे 14 झटके

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) के मुताबिक शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद से म्यांमार में कम से कम 14 झटके लगे हैं। ज्यादातर झटके बड़े भूकंप के कई घंटों के दौरान आए। इनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच थी। सबसे शक्तिशाली 6.7 तीव्रता का झटका था जो बड़े भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद आया।

भूकंप के कारण म्यांमार की सैन्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल लागू कर दिया है। सेना प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा कि म्यांमार ‘किसी भी देश से मदद लेने के लिए तैयार’ है। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

भूकंप के चश्मदीदों ने क्या कहा?

भूकंप के दौरान बैंकॉक और म्यांमार (Bangkok and Myanmar) में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों, दफ्तरों और मॉल से बाहर भागने लगे। बैंकॉक में एक स्कॉटिश पर्यटक के मुताबिक, ‘अचानक पूरी इमारत हिलने लगी, लोग चीखने लगे और हर ओर भगदड़ मच गई।’ सोशल मीडिया पर म्यांमार के मांडले से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गिरी हुई इमारतें और टूटे हुए घर देखे जा सकते हैं।

राहत और बचाव कार्य में आ रही मुश्किलें

म्यांमार (Myanmar) में जारी गृहयुद्ध के कारण राहत कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे हताहतों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। चीन ने भी मदद के लिए अपनी 37 सदस्यीय टीम म्यांमार भेजी है, जो आपातकालीन बचाव उपकरणों और ड्रोन तकनीक के साथ राहत कार्य में सहयोग करेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः PM Modi को पसंद आई अक्षय कुमार की सलाह.. भारतीय सेना के लिए वरदान साबित होगा

भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भेजी राहत सामग्री

म्यांमार (Myanmar) में विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ (Operation Brahma) के तहत राहत सामग्री भेजी है। भारत से रवाना हुआ राहत सामग्री से भरा विमान यांगून पहुंच चुका है, जहां जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है। भारत ने मानवीय सहायता के तहत भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामान म्यांमार सरकार को सौंपा है, जिससे भूकंप प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।