Noida में 100 करोड़ के ड्रग्स का मायाजाल..पढ़िए सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकान से 25 किलोग्राम मादक पदार्थ ‘मेथिलीन डाइऑक्सीफेनथाइलामाइन’ (MDMA) बरामद किया गया है। इसके साथ ही चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि जब्त किए गए एमडीएमए की कीमत काला बाजार में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसे एक्टेसी या मॉली के नाम से भी जाना जाता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida Crime: नोएडा की इस पॉश सोसायटी में फ्लैट बेचने के नाम पर 97 लाख रुपये हड़पे

Pic Social media

उन्होंने आगे बताया कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में किराये के एक मकाने में अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से एमडीएमए का उत्पादन करते हुए पकड़े गए चार नाइजीरियाई (Nigerian) नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। ग्रेटर नोएडा में साल 2023 से अब तक यह तीसरा मामला है, जब विदेशी नागरिकों को उनके किराये के मकानों में मादक पदार्थों का उत्पादन करते हुए पकड़ा गया है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: हाईराइज़ बिल्डिंगों में रहने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social media

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने हाल-फिलहाल में किराये पर घर लिया था। जहां कुछ संदिग्ध एक्टिविटी की सूचना हमें मिली थी। इसके बाद जब हमने मौके पर पहुंचकर जांच की तो इस दौरान 100 करोड़ रुपये का ड्रग्स मिला है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी घर में फैक्ट्री तैयार करके ड्रग्स सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विदेशियों की जांच शुरू कर दी गई और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि ये सभी किस वीजा पर भारत देश आए हुए हैं।