Dr. Vimal Mohan: वरिष्ठ खेल पत्रकार डॉ. विमल मोहन को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने “Perceptional and Attitudinal Analysis of Sports Coverage: A Study of Indian Media” विषय पर शोध किया, जो भारतीय मीडिया में खेल कवरेज को लेकर धारणा और दृष्टिकोण का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करता है।
ये भी पढ़ेः Tv News इंडस्ट्री के बेस्ट आउटपुट हेड से मिलिए

खेल पत्रकारिता में दो दशक से अधिक का अनुभव
डॉ. विमल मोहन वर्तमान में NDTV के स्पोर्ट्स एडिटर हैं और भारतीय खेल पत्रकारिता में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित डॉ. मोहन पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से खेल, राजनीति और खोजी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने चार ओलंपिक्स (2004-2016), क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003, IPL, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ गेम्स और हॉकी वर्ल्ड कप जैसे कई प्रतिष्ठित खेल आयोजनों की कवरेज की है।
फिल्म इंडस्ट्री से पत्रकारिता तक का सफर
दिलचस्प बात यह है कि डॉ. मोहन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने मशहूर निर्देशकों प्रकाश झा और रमेश शर्मा के साथ काम किया। बाद में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखते हुए मूविंग पिक्चर्स, सहारा और NDTV जैसे बड़े संस्थानों के साथ जुड़े।

लेखन में भी सक्रिय योगदान
खेल पत्रकारिता में उनके योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, उन्होंने प्रसिद्ध जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और क्रिकेटर विराट कोहली पर किताबें भी लिखी हैं।
ये भी पढ़ेः क्या AajTak छोड़ रहे हैं सुधीर चौधरी? BLACK या WHITE?
खेल पत्रकारिता में नया आयाम
उनका शोध भारतीय मीडिया में खेल रिपोर्टिंग को समझने और उसमें सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनके अध्ययन से खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में नई नीतियों और बेहतर दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।
डॉ. विमल मोहन को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।