Diwali: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का कारक माना जाता है।
Diwali: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह (Planet Venus) को वैभव, धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का कारक माना जाता है। 2 नवंबर को शुक्र अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान केंद्र त्रिकोण राजयोग (Trikon Rajyoga) और मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है। इनके जीवन में भाग्योदय, धनलाभ और तरक्की के योग बनेंगे। आइए जानते हैं इन राशियों के लिए क्या खास रहेगा।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह प्रथम भाव में प्रवेश करेंगे। इस समय व्यक्तित्व में निखार आएगा और काम के नए अवसर मिलेंगे। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, वहीं अविवाहित जातकों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है। पार्टनरशिप में काम करने वालों को लाभ होगा और स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग शुभ फल देने वाला रहेगा। शुक्र ग्रह कर्म भाव में गोचर करेंगे, जिससे नौकरी और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आय के नए स्रोत मिलेंगे और व्यापार में बड़ा लाभ हो सकता है। इस समय बचत की संभावना भी बढ़ेगी। कार्यस्थल पर संतोष मिलेगा और अचानक करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Astro: 27 सितंबर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शनिदेव की बरसेगी कृपा!
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह भाग्य स्थान से गोचर करेंगे। इस दौरान भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी, साथ ही रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग हैं। कई अधूरी योजनाएं पूरी होंगी और विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता संभव है। धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों में भागीदारी का भी योग है।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

