Punjab में नशे के ख़िलाफ़ एक्शन में DGP..अधिकारियों को सख़्त निर्देश

पंजाब

Punjab News: पंजाब के डीजीपी नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के सख्त निर्देश दिए हैं। बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने पुलिस अधिकारियों को नशों के खिलाफ आप्रेशन तेज करने के आदेश जारी किए हैं। पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नरों तथा SSP को उन्होंने अपने क्षेत्राधिकार में नशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: बदल जाएगी पंजाब के इस रेलवे स्टेशन की सूरत..पढ़िए अच्छी ख़बर

Pic Social media

जारी किए गए निर्देशों में डी.जी.पी. ने कहा है कि नशों के धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई नर्मी न बरती जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। नशा तस्करों के कोर्ट में चल रहे केसों का जल्द से जल्द निपटारा हो। डीजीपी ने आगे कहा कि नशा तस्करों के पुराने सभी केसों को रिव्यू किया जाए और उन्हें अंजाम तक पहुंचाने के लिए उचित एक्शन लिया जाए। DGP स्वयं अब पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक बैठकों में नशा तस्करी से संबंधित केसों को रिव्यू किया करेंगे।

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने राज्य पुलिस को पिछले दिनों नशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए कहा था और साथ ही पुलिस अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए गए थे कि मालवा क्षेत्र में विशेष नजर रखें। डी.जी.पी. ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्राधिकार में अचानक आप्रेशन करके नशा तस्करों की गिरफ्तारी करें। वे इन आप्रेशनों में नए पुलिस कर्मचारियों को भी शामिल करें। इससे एक तो आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और साथ ही उनमें डर की भावना भी पैदा हो सकेगी।