Delhi School Threat

Delhi School Threat: दिल्ली में 50 से ज्यादा स्कूलों में एक ईमेल और मची अफरातफरी

TOP स्टोरी Trending दिल्ली
Spread the love

Delhi School Threat: दिल्ली में बुधवार सुबह एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

Delhi School Threat: दिल्ली में बुधवार सुबह 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि सुबह 7:40 बजे और 7:42 बजे मालवीय नगर के एसकेवी स्कूल और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल को सबसे पहले धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। दिल्ली फायर सर्विस ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

50 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि बुधवार सुबह 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इन धमकियों ने स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत फैला दी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए सभी प्रभावित स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

अभिभावकों और शिक्षकों में डर का माहौल

धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूलों में दहशत का माहौल है। अभिभावक, छात्र और शिक्षक डरे हुए हैं, जिसके चलते स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया। स्थानीय पुलिस ने सभी स्कूल परिसरों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है, और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। स्कूलों के अंदर और आसपास की जांच जारी है ताकि किसी भी खतरे की आशंका को खारिज किया जा सके।

Pic Social Media

साइबर टीम कर रही ईमेल की जांच

पुलिस की साइबर टीम धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर टीम ईमेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है ताकि धमकी के स्रोत का पता लगाया जा सके। इस तरह की जांच से यह स्पष्ट करने में मदद मिलेगी कि धमकियां वास्तविक हैं या महज अफवाह।

ये भी पढ़ेंः DDA Flat Scheme: द्वारका, वसंतकुंज समेत कई पॉश इलाकों में घर लेने का मौका

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले सोमवार को भी 32 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जो बाद में अफवाह साबित हुए। मई और जुलाई 2025 में भी दिल्ली के निजी स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिनकी जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले। पुलिस और प्रशासन इस बार भी पूरी सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रहे हैं।