Chandigarh News: चंडीगढ़ में कल दिल्ली-पंजाब की भिड़ंत होगी। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लापुर में बने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) के नए मैदान में कल दिल्ली और पंजाब के बीच में आईपीएल (IPL) मैच होने वाला है। इसे लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पंजाब पुलिस के एडीजीपी अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने खुद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया है। दोनों टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है और वह इस नए स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस कर रही है। IPL मैच को देखते हुए रूट डायवर्जन…
ये भी पढ़ेः Punjab: मूसेवाला की मां की IVF डिलीवरी की रिपोर्ट मांगने पर केंद्र पर भड़के पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पुलिस ने इस मैच को लेकर एक रूट प्लान (Route Plan) भी जारी किया है। इस रूट प्लान के मुताबिक ओमेक्स सिटी, कुराली से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से कुराली के रूट को डायवर्ट किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कुराली से आने वाले ट्रैफिक को कुराली से बूथगढ़, सिसवां टी पॉइंट और चंडीगढ़ बैरियर से होते हुए चंडीगढ़ आना पड़ेगा। इसी प्रकार चंडीगढ़ से कुराली जाने वाले ट्रैफिक को चंडीगढ़ बैरियर, सिसवां टी पॉइंट और बूथगढ़ होते हुए कुराली जाना पड़ेगा। यह डायवर्जन मोहाली पुलिस ने कल मैच के दौरान के लिए किया गया है।
2 जगह पर पार्किंग की व्यवस्था
मैच के दौरान आने वाले लोगों के लिए 2 जगह पर पार्किंग (Parking) की व्यवस्था की गई है। इसमें पुलिस की तरफ से गेट नंबर 01, 01A, 01C, 02 और 04 के लिए चंडीगढ़ से स्टेडियम की तरफ जाने वाली सड़क पर पुल के लेफ्ट साइड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार स्टेडियम के गेट नंबर 07,11 और 12 के लिए चंडीगढ़ से बैरियर की तरफ ओमेक्स लाइट प्वाइंट के पास स्टेडियम के लेफ्ट साइड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।