Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज (मंगलवार) शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) से मिलेंगे। अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे और CM के लिए नया नाम सौंपेंगे। इससे पहले सुबह 11:30 बजे केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए CM के नाम पर चर्चा होगी और सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi Chief Minister: कौन बनेगा Delhi का नया CM? रेस में ये 3 नाम आगे
एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई थी। इसमें सभी सीनियर नेता और सरकार के कैबिनेट मंत्री शामिल थे। केजरीवाल ने नए CM को लेकर वन-टु-वन चर्चा की। आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बन सकता है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Politics: कल शाम LG से मिलेंगे Kejriwal, CM पद से देंगे इस्तीफा
फिलहाल, अभी तक किसी के नाम पर अंतिम मोहर नहीं लगी है। उसका फैसला आने वाले कुछ घंटों में हो जाएगा कि आखिर दिल्ली का अगला CM कौन बनेगा।