सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi News: दिल्ली के जखीरा से कर्मपुरा (Karmapura) तक भीषण जाम से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने वाली है। इस मार्ग को सिग्नल फ्री करने के लिए जखीरा से कर्मपुरा तक 2.2 किमी लंबा फ्लाईओवर (Flyover) बनाने की योजना है। जिससे पटेल रोड और रोहतक (Rohtak) रोड कनेक्ट हो जाएगी। इससे मार्ग पर 3 लाल बत्तियां बंद हो जाएंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः गुड न्यूज़..Delhi-NCR से हटा ग्रैप-4..जानिए क्या खुला..क्या अभी भी बंद?
ये भी पढ़ेः दिल्ली गाड़ी ले जाने वाले सावधान..इन गाड़ियों के कट रहे चालान
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी फर्म हायर करने के लिए टेंडर (Tender) जारी किया है। अधिकारियों ने बताया है कि इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। फ्लाईओवर बनने के बाद जखीरा से कर्मपुरा रोड पटेल रोड और रोहतक (Rohtak) रोड जुड़ जाएगा। पश्चिमी दिल्ली के लोगों के लिए यह मुख्य मार्ग है। इसे देखते हुए मार्ग पर वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर विकास (Transit Corridor Development) और स्ट्रीट कनेक्टिविटी की योजना बनाई गई है।
इस मार्ग से लाखों लोग आते-जाते है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ वाली इस सड़क पर खराब डिजाइन, मार्ग पर लाल बत्तियां (Red Lights) और पैदल चलने वालों के लिए क्रॉसिंग की कमी से लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके साथ ही मार्ग पर लाल बत्तियों पर अव्यवस्था से भीषण जाम (Heavy Jam) लग जाता है। इस रोड पर अनधिकृत पार्किंग, ई-रिक्शा की भी भरमार है। हर दिन इस मार्ग से लाखों लोग आवागमन करते हैं। जिन्हें जाम और अव्यवस्थाओं की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों के मुताबिक डीएलएफ, मोती नगर, कर्मपुरा, नारंग कालोनी, चंदर नगर, जनकपुरी, रमेश नगर, उत्तम नगर व नंगली विहार से आने-जाने वालों को इससे मदद मिलेगी। यह औद्योगिक क्षेत्र कर्मपुरा, जखीरा और नजफगढ़ के साथ सुगम संपर्क भी सुनिश्चित करेगा।