Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, यहां देखिए पूरा वीडियो
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा वीडियो लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। वायरल होने वाले वीडियो पर यूजर्स भी तरह तरह के कमेंट कर अपना रिएक्शन देते रहते हैं। कभी मेट्रो (Metro) में यात्री आपस में भिड़ जाते हैं तो कभी तीखी बहस करते या दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में डांस का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल होने लगता है। हाल ही टीशर्ट उतारे एक लड़का दूसरे शख्स को लड़ाई के ललकारते हुए दिखाई दिया था। वहीं कुछ ही दिनों पहले कान में ईयरफोन लगाए एक युवक राधे-राधे कहते हुए डांस करते दिखाई दिया था। जब तक ट्रेन उसके स्टेशन पर नहीं पहुंची उसका डांस जारी रहा।
A group of women sparked attention on the Delhi Metro when they began singing kirtan mid-ride, accompanied by instruments like the dholak and manjira. Passengers reacted with a mix of amusement and confusion, and the moment was caught on video by Instagram user @/billusanda7011,… pic.twitter.com/lA1zk9VxiY
— The Observer Post (@TheObserverPost) April 17, 2025
वीडियो में भजन गाती दिखीं महिलाएं
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। यह वीडियो पूरी तरह से भक्तिमय है। वायरल वीडियो में महिलाओं का एक समूह चलती मेट्रो के एक कोच के अंदर ढोलकी और मंजीरे के साथ कीर्तन कर रही हैं। महिलाएं पूरे जोश के साथ भजन गा रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान उनके द्वारा अपने साथ लेकर आए वाद्य यंत्र और धार्मिक चिन्ह (Religious Symbols) वाले स्कार्फ और दुपट्टे पर गया। कई यूजर्स का मानना है कि यह अचानक किया गया एक्ट नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई गतिविधि थी।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल से चौकाने वाली खबर
सीआरपीएफ से मांगी माफी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं पूरे जोश के साथ भजन-कीर्तन गा रही हैं। इस दौरान कई यात्री उन्हें देखने लगते हैं। कुछ समय बाद वहां सीआरपीएफ (CRPF) पुलिस का जवान आ जाता है। जिसे देखकर महिलाएं माफी मांगने लगती हैं। वो सॉरी बोलती हैं और वादा करती हैं कि फिर कभी मेट्रो के नियम (Metro rules) नहीं तोड़ेंगी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढे़ंः IGI AirPort: दिल्ली एयरपोर्ट से सफ़र हुआ महंगा, इतने खर्च करने होंगे पैसे
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 30 रुपए की टिकट में कॉन्सर्ट देख लिया। तीसरे यूजर ने लिखा, मैं कभी ऐसी किसी मेट्रों में क्यों नहीं होती हूं। चौथे यूजर ने लिखा कि भाई भगवान की इज्जत करना सिख लो लोग वहां चलते है नीचे रख कर कीर्तन शुरू कर दिया आस्था के नाम पर ये सब मत करो। वहीं कुछ यूजर सीआईएसएफ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सीआईएसएफ के लिए इज्जत। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सही किया सीआईएसएफ ने।

