Delhi में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
Delhi News: राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) को आधुनिक और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने गुरुवार को 34 नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिरों’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इसके साथ ही 8 जन औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Centres) का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को अब हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) से जोड़ दिया गया है, जिससे मरीजों को घर बैठे इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
अब डॉक्टर से अपॉइंटमेंट और मेडिकल रिकॉर्ड एक क्लिक पर
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि अब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में लंबी कतारों में लगने या भारी मेडिकल फाइलें लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। एक हेल्थ कार्ड से ही मरीज का सारा मेडिकल रिकॉर्ड डॉक्टर के सामने खुल जाएगा- किस डॉक्टर को दिखाया, कौन सी दवा ली, कौन सा टेस्ट कराया- सब कुछ डिजिटल रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एम्बुलेंस बुकिंग, टेस्ट अपॉइंटमेंट, और अन्य सेवाएं भी अब HIMS के माध्यम से घर बैठे संभव होंगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, बहुमंजिला बस अड्डों से खत्म होगी पार्किंग की टेंशन
पूर्व सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर सीएम गुप्ता ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ‘आप’ सरकार ने सिर्फ 97 मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का रिकॉर्ड प्रस्तुत किया, जबकि जमीनी सच्चाई इससे कहीं अधिक भयावह थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने 24 अस्पतालों की आधारशिला रखी और 1000 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन एक भी अस्पताल पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाया।
आरोग्य मंदिरों में मिलेंगी ये सुविधाएं
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि पूर्व सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में पट्टी बांधने और टिटनेस का इंजेक्शन देने जैसी प्राथमिक सेवाएं भी नहीं थीं। इसके विपरीत, नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 23 प्रकार की टेस्टिंग, फैमिली प्लानिंग, कुष्ठ रोग निवारण जैसी सभी आवश्यक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
HIMS के जरिए मिलेंगी 20 डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि HIMS (Hospital Information Management System) एक आधुनिक डिजिटल प्रणाली है जो अस्पतालों में सूचनाओं के प्रबंधन और प्रक्रियाओं के स्वचालन को सक्षम बनाती है। इसके जरिये दिल्ली के नागरिक 20 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इनमें डॉक्टर अपॉइंटमेंट, टेस्ट बुकिंग, एम्बुलेंस सेवा, बिलिंग, रोगी रिकॉर्ड, वित्तीय लेन-देन और प्रयोगशाला परिणाम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला, DTC बसों में इन महिलाओं को मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा
मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह (Minister Dr. Pankaj Kumar Singh) के मुताबिक, HIMS का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करना, दक्षता बढ़ाना, मानवीय त्रुटियों को कम करना और रोगी संतुष्टि में सुधार लाना है।
दिल्ली सरकार की यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि मरीजों के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा का प्रतीक भी है।

