Delhi Fire: दिल्ली के बवाना में भीषण आग, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र (Bawana Industrial Area) के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने 25 फायर टेंडर घटनास्थल के लिए भेजा गया। लोकल थाना पुसिल भी सुरक्षा के लिहाल से मौके पर मौजूद है। काफी संख्या में फायरकर्मी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में काफी देर से लगे हुए हैं। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। खबर लिखे जाने तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ेंः NCR में यहाँ प्रॉपर्टी लेने वालों की मौज़..इतनी बढ़ गई क़ीमत

प्राप्त सूचना के अनुसार आग की घटना के बाद से आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल है। लोग आग की लपटों को देखकर काफी डर गए हैं। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो से साफ है कि बवाना स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है। आग की लपटें भयंकर है। आग इतनी भीषण है कि फायर सेवा विभाग ने 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग काबू करने के लिए भेजा गया। अन्य स्टेशनों से भी फायर टेंडरों को मौके के लिए रवाना किया गया है।

आग से भारी नुकसान का अनुमान

दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के अग्निशमन अधिकारी (Fire Officer) रामगोपाल मीना ने बवाना में लगी भीषण आग की घटना को जानकारी दी कि आग की यह घटना बीती रात 1 बजकर 30 मिनट की है। फायर विभाग को इसकी सूचना फोन कॉल से मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल (Fire Truck) की कुल 25 गाड़ियां मौजूद थीं। आग की घटना से भारी नुकसान हुआ है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि फायर सेवा विभाग की एक टीम को आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।