Delhi Elections: आज डाले जा रहे हैं दिल्ली में वोट, CM आतिशी और केजरीवाल ने लोगों से की यह अपील
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी अपील की है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानें। सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।
ये भी पढे़ंः Delhi Chunav: CM मान ने वजीरपुर, शकूर बस्ती, शालीमार बाग में किया रोड शो, विरोधियों पर साधा निशाना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी-केजरीवाल
आप प्रमुख केजरीवाल का यह मैसेज दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) के लिए मतदान शुरू होने के समय आया। दिल्ली में करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का आज प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। इस चुनाव पर देशभर की नजर टिकी हुई है, क्योंकि यह दिल्ली के शासन की भविष्य की दिशा तय करेगी। अपनी अपील में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के नैतिक और राजनीतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से झूठ, नफरत और डर की राजनीति के बजाय सत्य, विकास और ईमानदारी को चुनने का अपील किया। पूर्व सीएम ने वोटर्स से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं वोट करें, बल्कि अपने दोस्तों, परिवारों और पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है: सीएम आतिशी
दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने भी कहा कि चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। सीएम आतिशी ने कहा कि यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है। उन्होंने लोगों को प्रगति और अच्छाई के वास्ते वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये भी पढे़ंः Delhi Election 2025: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल की भविष्यवाणी

आठ फरवरी को जारी होंगे परिणाम
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज यानी 5 फरवरी को मतदान हो रहा है। दिल्ली की जनता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकती है। इस चुनाव में तीनों प्रमुख दल – आप, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिसके लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।