Delhi: यह केंद्र पूरी तरह ऑटोमेटिक तकनीक पर आधारित होगा
Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने यमुनापार के नंद नगरी में स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र (Vehicle Testing Center) की आधारशिला रखी। उन्होंने कांवड़ शिविरों (Kanwar Camps) का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया और सिग्नेचर ब्रिज के पास बन रहे यू-टर्न कार्य का निरीक्षण किया। सीएम रेखा गुप्ता ने पार्किंग (Parking) की समस्या को दूर करने के लिए बहुमंजिला बस अड्डों और टर्मिनलों की योजना का ऐलान किया, साथ ही पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
आधुनिक केंद्र से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि नंद नगरी बस डिपो में बन रहा स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र हर साल लगभग 72 हजार वाहनों की फिटनेस जांच करने में सक्षम होगा। यह केंद्र पूरी तरह ऑटोमेटिक तकनीक पर आधारित होगा, जिससे वाहन परीक्षण प्रक्रिया पारदर्शी, विश्वसनीय और तकनीकी रूप से उन्नत बनेगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सड़क सुरक्षा को मजबूत करेगा और कुशल, टिकाऊ परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi में सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट ताजा खाना, CM रेखा गुप्ता जल्द करेंगी इस योजना की शुरुआत
बहुमंजिला बस अड्डों से मिलेगी राहत
पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए सीएम सीएम रेखा गुप्ता ने बहुमंजिला बस अड्डों और टर्मिनलों की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन अड्डों के भूतल पर बसें खड़ी होंगी, जबकि ऊपरी मंजिलों पर छोटे वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही वहां विभिन्न विभागों के कार्यालय भी स्थापित किए जाएंगे। सीएम गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में हर काम पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कर रही है। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया और दिल्ली मेट्रो का कर्ज भी मौजूदा सरकार चुका रही है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला, DTC बसों में इन महिलाओं को मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा
कांवड़ शिविरों को समर्थन
सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने यमुना विहार और नंद नगरी के कांवड़ शिविरों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पहले सावन में टेंट माफिया सक्रिय हो जाता था और पिछली सरकारें उनकी तिजोरियां भरती थीं। वर्तमान सरकार ने टेंट माफिया को खत्म कर समितियों को रजिस्टर करवाया और उनके बैंक खाते खोलकर अनुदान दिया। इससे समितियों ने स्वयं शिविर तैयार किए। सीएम ने कहा कि पूरी दिल्ली कैबिनेट कांवड़ियों का स्वागत करेगी।