Delhi: निर्वाचन आयोग से दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, जानिए पूरा मामला
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय सियासी पारा काफी हाई है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) और दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। सीएम मान और मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना नदी में खतरनाक स्तर तक अमोनिया छोड़ रही है, जिससे दिल्ली की जल सप्लाई खतरे में है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दूसरे निर्वाचन आयुक्तों के समक्ष अपनी बात रखीं। यमुना में अमोनिया का स्तर सात पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) तक बढ़ गया है, जो दिल्ली के जल उपचार संयंत्रों की शोधन क्षमता से बहुत ज्यादा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: आम आदमी को फ्री बिजली के बाद भी मान सरकार ने बिजली विभाग से की 1000 करोड़ की बचत
जानिए सीएम मान ने क्या कहा
चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि हमने चुनाव आयोग (Election Commission) से ये भी कहा कि पिछले आंकड़े भी देखे जाएं। इसके साथ ही ये भी देखा जाए कि अमोनिया की मात्रा कहां से बढ़ रही है। हमारे पक्ष को चुनाव आयोग ने सुना और कहा कि हरियाणा के सीएम भी आ रहे हैं और उनसे बात करके हम आपको अपडेट करते हैं।
सीएम भगंवत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने तत्काल कार्रवाई का आह्वान करते हुए कहा कि हमने यमुना में जहरीले जल के प्रवाह की भरपाई के लिए मुनक नहर से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की है। निर्वाचन आयोग पिछले साल के अमोनिया स्तर के आंकड़ों की भी समीक्षा करेगा। हमें पूरा भरोसा है कि यह दिल्ली के पक्ष में फैसला आएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की बिजली व्यवस्था होगी दुरुस्त, मान सरकार ने जारी किया आदेश

CM आतिशी ने क्या कहा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुलाकात के बाद कहा कि निर्वाचन आयोग ने हमें बताया है कि वह कोई फैसला लेने से पहले हरियाणा का पक्ष सुना जाएगा। हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा है। आपको बता दें कि आतिशी ने निर्वाचन आयोग को दो पत्र लिखकर आयोग के अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक की मांग की थी।
केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर लगाया यह आरोप
दिल्ली के जल संकट पर सोमवार को सियासी घमासान शुरू हो गया, जब आम आदमी पार्टी (Aap) के सुप्रीमो केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर जैविक युद्ध में शामिल होने का आरोप लगाया। आप प्रमुख केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि यमुना के पानी को अनुपयोगी बनाने के लिए इसमें जहर मिलाया जा रहा है। अगर दिल्ली में लोग इस पानी को पीएंगे तो बहुत बीमारी फैलेगी। यह सामूहिक हत्या से कम नहीं है।
सीएम आतिशी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पानी में अमोनिया की मौजूदगी की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शिल्पा शिंदे ने यमुना के पानी में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर की पुष्टि की है।

