DDA Flat: दिल्ली में सस्ते और सुविधाजनक घर की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है।
DDA Flat: दिल्ली में सस्ते और सुविधाजनक घर (Home) की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई ‘अपना घर आवास योजना 2025’ की शुरुआत कर दी है, जिसमें तीन प्रमुख इलाकों सिरसपुर, लोकनायकपुरम और नरेला में करीब 7500 फ्लैट्स (Flats) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन फ्लैट्स पर 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है।

यहां मिल रहे हैं फ्लैट्स
सिरसपुर: 564 एलआईजी (LIG) फ्लैट्स
लोकनायकपुरम: 150 एलआईजी और 96 एमआईजी (MIG) फ्लैट्स
नरेला: सभी श्रेणियों के फ्लैट्स — EWS, MIG और HIG उपलब्ध
ये भी पढ़ेंः Delhi में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू, CM रेखा गुप्ता ने दिए ये निर्देश
‘पहले आओ, पहले पाओ’ का मौका
यह योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर काम कर रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने 20 मई 2025 को इस योजना को लॉन्च किया था। ऑनलाइन बुकिंग 27 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हुई और पहले ही दिन 500 से ज्यादा फ्लैट्स बुक हो गए। अब तक 1000 से अधिक फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है। सीमित संख्या में फ्लैट्स होने के कारण DDA ने लोगों से जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी है।
बुकिंग के लिए जमा करनी होगी रजिस्ट्रेशन राशि
फ्लैट बुक (Flat Book) करने के लिए आवेदकों को फ्लैट की श्रेणी (EWS, LIG, MIG, HIG) के अनुसार एक पंजीकरण राशि जमा करनी होगी। यह राशि फ्लैट के प्रकार के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है।
फ्लैट बुकिंग के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर कार्ड)
पैन कार्ड (PAN Card)
आय प्रमाण पत्र (छूट का लाभ लेने के लिए)
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक डिटेल्स
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: दिल्ली-NCR में जमकर होगी बारिश, IMD की चेतावनी पढ़िए
किराए के घर से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका
DDA की यह योजना उन लोगों के लिए वरदान है जो कम बजट में दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर जाकर आवेदन करें और अपने सपनों का घर हासिल करें। देर न करें, क्योंकि फ्लैट्स तेजी से बिक रहे हैं।

